
kajrari
बारां. बारां जिले में मानसून राजा सावन की ठंड़़ी हवाओं के साथ झूमने लगे हैं।पहाडिय़ों व पर्वतों पर हरियाली छा गई है। गावों में सावन के झूले पड़ गए हैं। पूरा इलाका हरियाली से आच्छादित हो चुका है।सावन की मस्त हवा लोगों को आनन्दित कर रही है। कजरारी हवाएं बादलों को चूम चूम कर बरसने का आमंत्रण दे रही है। जिले भर में पिछले २४ घंटों से कही हल्की तो कहीं मध्यम बरसात हो रही है।इससे सूखी नदियों में भी जान आ गई है। पलको नदी खुशी से उफान मार रही है तो परवन पार्वती की हिलोरें देख क्षेत्र के लोग खुशी से समां नहीं रहे हैं। छोटे मोटे नाले भी गरज के साथ बरस रहे हैं। जलवाड़ा में एक दर्जन से अधिक गांवों में बरसात हुई। कवाई में पिछले 3 दिनों से रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के एक गांव में तलाई की पाल टूट जाने से सारा पानी बह निकला। गांव के घरों में पानी भर गया इससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। लोगों के घरों का सामान, जिंस एव गायों का चारा भी बह गया। जानकारी के मुताबिक निकटवर्ती क्षेत्र की ग्राम पचांयत मुसई गुजरान में तेज बारिश होने के कारण ग्राम पंचायत मुसई गुजरान में नरेगा के तहत जो तलाई बनाई गई थी वह पूरी तरह से टूट चुकी है । तलाई के टूट जाने के कारण गाँव में पानी भर गया है इससे गाँव के किसान रामलाल मेहता के जानवरों के लिए जो चारा कच्चे मकान में भर रखा था वह भी पानी के बहाव के साथ बह गया। वही पास ही स्थित लालसिंह पवार के मकान में रखा लहसुन भी भीग गया। गांव में पानी भरने से लोगों के घरंों में भारी नुकसान हुआ है।
Published on:
02 Aug 2019 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
