8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: बेटी को भगाकर ले जाने की बात सुनते ही मां ने किया सुसाइड, फूट-फूटकर रोता रहा पिता

Baran News: बात पता चलने पर आहत होकर उसकी पत्नी सुनीता उर्फ सोनिया (38) ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया।

आत्महत्या करने के मामले की छानबीन के दौरान पूछताछ करते पुलिस के जवान (फोटो: पत्रिका)

Mother Committed Suicide: बारां के सदर थाना क्षेत्र के माथना गांव में एक विवाहिता ने अपनी पुत्री को एक युवक के भगाकर ले जाने के चलते आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इसकी रिपोर्ट मृतका के पति ने थाने में दर्ज करवाई और फूट-फूटकर रोता रहा।

सदर थानाधिकारी हीरालाल पूनिया ने बताया कि माथना निवासी धनराज मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी लडक़ी को माथना निवासी सोहेल शुक्रवार सुबह भगाकर ले गया।

यह बात पता चलने पर आहत होकर उसकी पत्नी सुनीता उर्फ सोनिया (38) ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुनिया ने बताया कि इस मामले में दो रिपोर्ट एक गुमशुदगी तथा दूसरी रिपोर्ट आत्महत्या की दर्ज की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि सम्पूर्ण मामले की जांच अन्ता पुलिस उपाधीक्ष श्योजीलाल मीणा को सौंपी गई है।

अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

वहीं बारां पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि सीसवाली थाने में फिरोज खान, रतन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें अज्ञात लोगों द्वारा पिकअप वाहनों से 5 भैंसें चोरी करने की जानकारी दी गई।

आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन व सोजीलाल मीणा वृताधिकारी वृत अन्ता के सुपरविजन में बाबुलाल मीणा उप निरीक्षक थानाधिकारी सीसवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने 17 जून को नसरुददीन पुत्र हंसराज 25 निवासी सवाई माधोपुर, मुकुट पुत्र जगदीश नायक 23 निवासी मांगरोल, गोलू पुत्र रामेश्वर 24 निवासी श्योपुर को गिरफ्तार किया। इसके बाद गुरुवार को धनराज पुत्र रंगलाल नायक भोपा 25 देवली मांझी, रामरूप पुत्र हनुमान नायक भोपा 27 श्योपुर एमपी, विनोद पुत्र मड्डू नायक भोपा 28, धर्मवीर पुत्र रतन नायक भोपा 24 साल निवासी सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। उनसे भेैंस चोरी मे प्रयुक्त वाहन व अन्य जानकारी पूछी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Honor Killing: प्रेमिका के चाचा ससुर ने की थी नर्सिंग टीचर की हत्या, लिव-इन रिलेशन में रहने के कारण था नाराज