2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor Killing: प्रेमिका के चाचा ससुर ने की थी नर्सिंग टीचर की हत्या, लिव-इन रिलेशन में रहने के कारण था नाराज

ऑनर किलिंग से जुड़े सहदेव हत्याकांड की पड़ताल में जुटी पुलिस के सामने आया कि आरोपियों में शामिल करिश्मा के परिजन सहदेव को अगवा कर अपने गांव ले गए।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Kidnapping And Murder Case: अजमेर के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पुरानी आरपीएससी के सामने से नागौर के नर्सिंग टीचर को अगवा कर हत्या के मामले में मृतक की प्रेमिका के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। ससुराल पक्ष नर्सिंग टीचर के साथ युवती के लिव-इन रिलेशन से नाराज था। मुख्य आरोपियों में एक युवती के परिजन ने सहदेव की हत्या के बाद बेटियों के ससुराल में कॉल कर शेखी बघारते हुए सहदेव को ठिकाने लगाने की सूचना दी थी। हालांकि मामले में पुलिस को मुख्य आरोपियों की तलाश है।

छह दिन पहले हुआ था कत्ल

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि 13 जून को केन्द्रीय बस स्टैण्ड के पास युवक को अगवा कर नृशंस हत्या की वारदात में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नागौर जिले के जायल निवासी कुन्नाराम (53) पुत्र कानाराम रलिया व जायल धारणा गांव निवासी ओमप्रकाश(40) पुत्र मोतीराम जाट को गिरफ्तार किया। कुन्नाराम मृतक सहदेव की प्रेमिका व लिव-इन में रह रही बाल विवाहित करिश्मा का चाचिया ससुर है। आरोपी ओमप्रकाश, करिश्मा की बहन का जेठ है। पुलिस की पड़ताल में आया कि कुन्नाराम और ओमप्रकाश को सहदेव हत्याकांड की जानकारी होने के बावजूद वे चुप्पी साधे रहे। पुलिस ने हिरासत में लेकर पड़ताल की तो दोनों ने सच कबूल लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लिया।

यह भी पढ़ें : सर्पदंश में डॉक्टर से इलाज कराने की जगह MP और राजस्थान के भोपों से करवाई झाड़-फूंक, 10 साल के बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत

हत्या के बाद बेटी के ससुराल में दी सूचना

ऑनर किलिंग से जुड़े सहदेव हत्याकांड की पड़ताल में जुटी पुलिस के सामने आया कि आरोपियों में शामिल करिश्मा के परिजन सहदेव को अगवा कर अपने गांव ले गए। जहां उसे धारदार हथियार से गोदने व गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को जायल तेजासर गांव की सरहद में खेत में फेंक गए। परिजन ने हत्या के बाद करिश्मा के चाचा ससुर कुन्नाराम और बड़ी बेटी के ससुराल में जेठ ओमप्रकाश को सहदेव को ठिकाने लगाने की सूचना भी दी थी।

आरोपियों की तलाश में जुटी

थानाप्रभारी शभूसिंह ने बताया कि हत्याकांड में अब तक के अनुसंधान में मृतक सहदेव जाट की प्रेमिका करिश्मा के परिजन मुख्य आरोपी के रूप में सामने आए हैं। उनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस तलाश में जुटी है। करिश्मा-सहदेव की लिव-इन रिलेशनशिप से करिश्मा के परिजन सहित सहदेव की पत्नी चंदादेवी के पीहर व करिश्मा के बालविवाह वाले ससुराल पक्ष के लोग भी नाराज थे।

ये है मामला

एसपी ने बताया कि 14 जून को नागौर रोल थाना के रातंगा निवासी रामदेव जाट(60) ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दी कि 12 जून को उसका पुत्र सहदेव (28) परीक्षा देने के अगले दिन केन्द्रीय बस स्टेण्ड अजमेर से घर के लिए रवाना हुआ था। उसी दौरान उसका सहदेव के साडू कुचेरा खेड़ा निवासी महिपाल व उसकी पत्नी ललिता से बस स्टेण्ड पर विवाद हुआ था। रिपोर्ट में रामकिशोर, बस्तीराम, कुनाराम रलिया पर सहदेव को अगवा करने की आशंका जताई गई थी। 14 जून को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 140(3), 127(2), 103(1), 189(2), 3(5) व 61(2) में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था।

यह भी पढ़ें : पिता की मौत के बाद दूसरी शादी रचाने के लिए बेटे को झूठ बोलकर रिश्तेदारों के छोड़ आई मां, ढूंढते-ढूंढते 12 साल का मासूम पहुंचा अजमेर