27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृह क्लेश में गई दो जान, 11 माह के पुत्र की गला दबाकर हत्या, फिर कर ली आत्महत्या

पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पति के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Sep 01, 2024

पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पति के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है।

पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पति के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है।

छबड़ा के बापचा थानाक्षेत्र का मामला

Crime News : छबड़ा. उस नवजात को क्या पता था कि उसका जीवन बचपन को महसूस किए बिना ही यूं खत्म हो जाएगा। दरअसल, छबड़ा इलाके के बापचा थाना क्षेत्र के बटावदापार गांव में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया। इसमें गृहक्लेश के चलते न केवल मां ने अपनी जान दे दी, बल्कि इससे पहले उसने अपने कलेजे के टुकड़े का भी गला घोंट दिया।

पति हुआ गिरफ्तार

हुआ यूं कि शनिवार दोपहर को गृह क्लेश से तंग आकर विवाहिता ने अपने 11 माह के पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी और अपनी भी जान दे दी। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पति के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है।

यह है मामला

डीएसपी जेपी अटल ने बताया कि बटावदापार निवासी गोलू केवट का विवाह गुना के भमाद गांव में कलावती (25) के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही गोलू के चाल-चलन को लेकर दोनों में विवाद था। आए दिन के विवाद व झगड़े आदि से परेशान होकर शनिवार दोपहर को कलावती ने 11 माह के पुत्र मयंक की गला दबाकर हत्या कर दी और स्वयं फंदा लगाकर झूल गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मयंक को लेकर निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। परंतु, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।

मृतका के भाई ग्यारसीलाल ने दामाद गोलू के विरूद्ध अपनी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने मां-बेटे के शव को देर शाम छबड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। जहां रविवार सुबह मेडिकल बोर्ड से दोनो का पीएम किया जाएगा।

…दूसरी औरत लाऊंगा

गोलू के ससुराल भमाद गांव में कथा चल रही है। शनिवार को गोलू उसकी पिकअप में ग्रामीणों को लेकर कथा श्रवण के लिए भमाद गांव ले गया था और पीछे से कलावती ने यह कदम उठा लिया। भमाद निवासी कल्याण केवट ने बताया कि उसकी पुत्री कलावती का विवाह तीन वर्ष पूर्व बटावदा पार निवासी राजकुमार के साथ हुआ था। पति राजकुमार के अन्य महिला के साथ संबंध थे। इस कारण पति-पत्नी में आए दिन विवाद होते रहते थे। शनिवार को राजकुमार भमाद जाते समय कलावती को धमकी देकर गया था कि वह दूसरी औरत लेकर आएगा। इससे परेशान होकर कलावती ने यह कदम उठाया।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग