1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहाबाद के जंगल में फिर दिखा पैंथर का मूवमेंट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

यह पैंथर कस्बे के नीरज कुमार शर्मा को तब दिखा, जब वे अपने परिवार के साथ कुंडाखोह से किले के रास्ते जा रहे थे। रास्ते में बड़ा पैंथर गाड़ी के आगे आकर सडक़ को पार कर गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 30, 2025

यह पैंथर कस्बे के नीरज कुमार शर्मा को तब दिखा, जब वे अपने परिवार के साथ कुंडाखोह से किले के रास्ते जा रहे थे। रास्ते में बड़ा पैंथर गाड़ी के आगे आकर सडक़ को पार कर गया।

source patrika photo

कुंडाखोह से किले के रास्ते पर जा रहे पर्यटकों ने किया कैमरे में कैद

शाहाबाद. शाहाबाद के जंगल में एक बार फिर पैँंथर नजर आया। यह पैंथर कस्बे के नीरज कुमार शर्मा को तब दिखा, जब वे अपने परिवार के साथ कुंडाखोह से किले के रास्ते जा रहे थे। रास्ते में बड़ा पैंथर गाड़ी के आगे आकर सडक़ को पार कर गया। शर्मा ने बताया गाड़ी में उनका पूरा परिवार पत्नी, बहू व दोनों बेटे, पोती थी। यह फोटो उनके पुत्र कुश शर्मा ने क्लिक किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से ये दुर्लभ नजारा वायरल हो गया। हालांकि अब दिन के समय बड़ा पैंथर दिखने से ग्रामीणों में डर बैठ गया है। बारिश के बाद इन दिनों शाहाबाद के जंगल में हरियाली हो गई है। ऐसे में दूर तक दिखाई नहीं देने से खतरा बढ़ गया है। यहां कइ लोग पैदल ओर बाइक से जंगल में घूमने आ रहे है, इसलिए वन्यजीवों से अब सावधानी रखना जरूरी है।

17,884.21 हैक्टेयर इलाके में फैला

शाहाबाद के जंगल को कंजर्वेशन रिजर्व 17,884.21 हैक्टेयर इलाके में फैला है। यह हाड़ौती ही नहीं, पूरे प्रदेश में सघन और दुर्लभ जैव विविधता रखता है.। इस क्षेत्र की 8 रेंज को कंजरवेशन रिजर्व में शामिल किया गया है। इस क्षेत्र को राजस्थान में इसलिए खास माना जाता है कि क्यों यहां दुर्लभ जैव विविधता है। यहां पर काफी संख्या में पैंथर की भी साइटिंग होती है। इस क्षेत्र विभिन्न प्रजातियों के पेड़ मिलते हैं। यहां सालर, गुरजन, महुआ, बिल्बपत्र, अचार, बिन्यास, पलाश, खैर सहित 802 प्रकार के पेड़-पौधे पाए जाते हैं। शाहाबाद में पैंथर और गिद्धों का कुनबा यहां पर फल फूल रहा है। इनकी आसानी से साइटिंग होती है। यहां पैंथर से लेकर भालू, भेडिय़ा, लोमड़ी, चीतल, सांभर, खरगोश व हायना सहित कई वन्यजीव भी विचरण करते है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग