24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! बच्चों में फैल रहा गलसुआ रोग, 15 दिन में मिले 15 रोगी, विभाग अलर्ट

हालात यह हैं कि पिछले 15 दिन में कस्बे में 15 रोगी मिले हैं। केवल शुक्रवार को ही गलसुए के 6 रोगी पाए गए।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 09, 2024

हालात यह हैं कि पिछले 15 दिन में कस्बे में 15 रोगी मिले हैं। केवल शुक्रवार को ही गलसुए के 6 रोगी पाए गए।

हालात यह हैं कि पिछले 15 दिन में कस्बे में 15 रोगी मिले हैं। केवल शुक्रवार को ही गलसुए के 6 रोगी पाए गए।

जलवाड़ा में चिकित्सा टीमें पहुंची घर-घर, कर रही सर्वे

health news : जलवाड़ा. कस्बे के बच्चों में इन दिनों गलसुआ की बीमारी फैल रही है। इसकी रोकथाम के लिए चिकित्सा टीम ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर जाकर सर्वे किया है। शुक्रवार को 350 घरों का सर्वे किया है। वहीं एक निजी विद्यालय में जाकर बच्चों की जांच की गई है। हालात यह हैं कि पिछले 15 दिन में कस्बे में 15 रोगी मिले हैं। केवल शुक्रवार को ही गलसुए के 6 रोगी पाए गए।

चिकित्सालय प्रभारी अशोक कुमार मीणा के अनुसार मम्प्स (गलसुआ ) एक वायरल संक्रमणशील बीमारी है। जो बच्चों में अधिक होती है। इस बीमारी में गले व जबड़े में दर्दयुक्त सूजन आती है। गले में दर्द व निगलने में दिक्कत आती है। ठंड लगकर बुखार आना व खांसी, जुकाम भी होता है। इसमें भूख नहीं लगना, मुंह सूखना सहित अन्य लक्षण दिखाई देते है। प्रभारी मीणा ने बताया कि इस बीमारी से घबराने जैसी कोई बात नहीं है। बच्चे में ऐसे लक्षण दिखाई देते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं व परामर्श लें। बच्चों को अधिक से अधिक पानी पिलाएं। इसके लिए चिकित्सा टीम कस्बे में डोर टू डोर सर्वे भी कर रही है। स्कूल का सर्वे कर प्रधानाध्यापक को कहा गया कि जिन बच्चों में ऐसे लक्षण पाए जाते है। उनके अभिभावकों को सूचना दे और निर्देशित करे कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर दिखाएं। कस्बे में डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टायफस, डिप्थीरिया जैसी बीमारियों का भी सर्वे किया जा रहा है। यहां कस्बे के रोगियों में भी डेंगू बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कस्बे में कई रोगी इस डेंगू बीमारी से ग्रसित है। कई तो इलाज के लिए जिला चिकित्सालय तक में गए है।

टंकियों में अरसे से भरा पानी फिंकवाया

कस्बे में बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से चिकित्सालय प्रभारी अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने घर, घर जाकर सर्वे किया। वहां टंकियों व टैंकों में अरसे से भरे पानी को खाली करवाया गया।

कस्बे में डोर टू डोर जाकर गलसुआ, डेंगू, चिकनगुनिया व अन्य बीमारियों का भी सर्वे किया गया है। सरपंच से कस्बे में फॉङ्क्षगग करवाने के लिए कहा है। सरपंच ने मशीनें $खराब होने की बात कही है।

अशोक कुमार मीणा, चिकित्सालय प्रभारी, जलवाड़ा