
nikaychunavmangrolchabda
छबड़ा व मांगरोल में चुनावी कुरूक्षेत्र तैयार ,मांगरोल में 128 प्रत्याशी मैदान में ,छबड़ में 60 बागियों ने ठोकी ताल
मांगरोल.स्थानीय नगरपालिका चुनाव में नामांकन के बाद दो दिन तक निर्दलीयों व भाजपा व कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों को बिठाने के जतन किए जाते रहे। टिकट न मिलने से असंतुष्ट उम्मीदवारों ने बहुतेरे जतन के बाद भी नाम वापस नहीं लिए। भाजपा से 108 व कांग्रेस से 77 से ज्यादा लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन कई को टिकट न मिला तो वे बागी के रूप में खड़े हो गए। वहीं पहले से टिकट मिलने की उम्मीद न होने से अपने दम पर भी विभिन्न वार्डों में लोगों ने उम्मीदवारी जताई। ऐसे में कुल 73 उम्मीदवारों ने निर्दलीय पर्चे भरे। यहां महिलाओं के लिए 12 विभिन्न आरक्षित वार्डों में 53 महिला उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए थे। सबसे ज्यादा सामान्य महिला वार्ड 3 में 4 महिलाओं ने पर्चे दाखिल किए थे। सबसे ज्यादा वार्ड 22 में छह व वार्ड 9 में 7 व वार्ड 24 में 4 जनों ने निर्दलीय पर्चा भरा। वहीं वार्ड 11, 32, 33 व 34 में एक भी निर्दलीय के फार्म न भरने से नामांकन के साथ ही भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया था। विभिन्न वार्डों से पर्चा वापस लेने के बाद अब वार्ड 16 में भी भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला हो गया हैं वहीं वार्ड 5, 6 , 7, 10, 15, 18 , 23, 28 , 29 व 31 में त्रिकोणात्मक संघर्ष तय हो गया है।
15 ने लिया नाम वापस
भाजपा व कांग्रेस के अलावा 73 निर्दलीयों में से वार्ड 6 में अकबर अली व मोहम्मद वकार, वार्ड 9 में गौरव गौतम, वार्ड 12 में खूबसूरत अहमद, वार्ड 16 में नियाज अख्तर, मोहम्मद सादिक व नियाज अहमद, वार्ड 17 में मोहम्मद असलम, वार्ड 20 में मंजू सोनी, वार्ड 22 में हिमांशु चौरासिया, नवनीत गालव व पुलकित चौरासिया, वार्ड 24 में राजेन्द्रकुमार व हेमंत शर्मा, वार्ड 35 में सत्यनारायण सुमन समेत लोगों के नाम वापस लेने के बाद अब चुनावी समर में कुल 128 उम्मीदवार 35 वार्डों में रह गए हैं।
भाजपा का पर्चा खारिज हो जाता
नाम वापसी के अंतिम समय तीन बजते -बजते वार्ड 17 का भाजपा उम्मीदवार निर्दलीय भरा पर्चा वापस लेने निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गया और फार्म भरने लगा। उसने कहा कि मुझे भाजपा ने सिंबल दे दिया। ऐसे में निर्दलीय का नामांकन वापस लेना है। तभी वार्ड 17 के भाजपा के घोषित प्रत्याशी को वहां मौके पर मौजूद लोगों ने समझाया कि निर्दलीय का पर्चा वापस लेने से पार्टी का पर्चा भी स्वत: ही खारिज हो जाएगा तब वह माना और ऐसे में भाजपा के प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने से बच गया।
24 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन वापस
-अभी भी 6 0 बागी मैदान में
छबड़ा. आगामी नगर पालिका चुनाव में नाम वापसी के अंतिम तिथि शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक दोनों पार्टियों द्वारा असंतुष्ट निर्दलीय प्रत्याशियों की मान मनोबल के बीच 24 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया। रिटर्निंग अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने बताया कि 8 नवंबर दोपहर 3 बजे तक 24 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया। नाम वापसी के पहले दिन 7 नवंबर को 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया था। इस प्रकार कुल 29 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया। अभी भी 6 0 निर्दलीय प्रत्याशी 35 वार्डों में 6 0 निर्दलीय उम्मीदवार डटे हुए है।
रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार भाजपा से 32 उम्मीदवार मैदान में है। इसके अलावा कांग्रेस से 35 एवं बहुजन समाज पार्टी से 7 उम्मीदवार मैदान में है। कुल 134 उम्मीदवार आगामी नगरपालिका चुनाव में विभिन्न वार्डों से अपनी किस्मत को आजमाएंगे
अंतिम दिन नाम वापस लेने वालों में वार्ड संख्या एक से ओमप्रकाश प्रजापत व उमर फारूक ने अपना नाम वापस लिया। वार्ड संख्या 3 से महावीर प्रसाद शर्मा एवं संतोष ने नाम वापस लिया। वार्ड संख्या चार में नेमीचंद, वार्ड संख्या पांच में सोहनलाल शर्मा, वार्ड संख्या 7 में शीला कंवर, वार्ड संख्या 8 में गौरव सुमन, वार्ड 10 में राजेंद्र गौड एवं तपेंद्र जांगिड, वार्ड संख्या 13 में ख्वाजा उद्दीन, वार्ड संख्या 21 में शिवानी जैन, वार्ड संख्या 25 में मोहम्मद शाहिद खान, वार्ड संख्या 30 में अंसार अहमद, वार्ड संख्या 31 में कमल सिंह, वार्ड संख्या 32 में गायत्री बाई, वार्ड संख्या 33 में उमर खान एवं इमरान वार्ड संख्या 34 में शहनाज शामिल रहे।
पूरे दिन चला मान मनोवल
नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्दलीयों के रूप में बागी होकर अपना पर्चा भर चुके उम्मीदवारों को नाम वापसी के लिए मनाने में दोनों पार्टी के नेताओं को पसीना आ गया। पूरे दिन बागियों को मनाने का दौर चला। भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर अध्यक्ष शंकरलाल सुमन पूर्व चेयरमैन भंवरलाल वर्मा चंद्र प्रकाश गेरा, देहात अध्यक्ष मोहनलाल नागर ने रूठे को मनाने की कमान अपने हाथों में संभाल रखी थी। विधायक प्रताप सिंह सिंघवी द्वारा भी दूरभाष पर कई उम्मीदवारों को मनाने का प्रयत्न किया गया। वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन, पूर्व विधायक करण सिंह राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रेवती गेरा, नगर अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने पार्टी से बागी होकर लडऩे वाले रूठे को मनाने के लिए काफी प्रयत्न किए। बागियों को मनाने में दोनों ही पार्टियों को ज्यादा सफलता हासिल नहीं लगी। भाजपा से बागी होकर लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों में से 5 या 6 को ही वापस मैदान से हटा पाई। वहीं कांग्रेस भी इतनी ही संख्या में बागियों को मना पाई।
-----
Published on:
08 Nov 2019 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
