
लाखों के राजस्व के हो रहे घाटे से सावचेत करते हुए अवैध प्लाङ्क्षनग पर रोक लगाने की खबर प्रकाशित की थी। लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। और यहां रोड़ बन गए प्लाट कट गए तब प्रशासन की तंद्रा जागी।
मांगरोल. नगरपालिका क्षेत्र में बारां रोड, सीसवाली रोड, इटावा रोड व बमोरीकलां रोड पर खेती की भूमि पर अवैध रुप से काटी जा रही प्लानिंग पर प्रशासन ने गुरुवार को फौरी कार्यवाही कर इतिश्री कर ली। बारां रोड पर प्लानिंग काटकर रोड़ बनाते समय राजस्थान पत्रिका ने 29 दिसम्बर को अवैध कालोनियां हो रही विकसित खेती की जमीनों के दाम दस गुना शीर्षक से फोटो सहित खबर प्रकाशित कर प्रशासन को चेताया था। लाखों के राजस्व के हो रहे घाटे से सावचेत करते हुए अवैध प्लाङ्क्षनग पर रोक लगाने की खबर प्रकाशित की थी। लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। और यहां रोड़ बन गए प्लाट कट गए तब प्रशासन की तंद्रा जागी। लेकिन केवल फौरी कार्यवाही कर इतिश्री कर ली गई । नगरपालिका प्रशासक व उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत अधिशासी अधिकारी भावेश रजक बारां रोड पहुंचे। वहां थोडी देर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर लौट गए। पूरा निर्माण नहीं तोड़ा गया। इसके बाद सीसवाली रोड पर दो प्लानिंग पर भी फौरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। और इसके बाद अधिशासी अधिकारी भावेश रजक जानकारी देने से बचते रहे। और बाद में अपना मोबाइल बंद कर बैठ गए।
बारां रोड, सीसवाली रोड पर तीन प्लानिंग पर कुछ हिस्सा ध्वस्त कर खाई खोद दी है। संसाधन न होने व प्लानिंग वालों ने शपथपत्र देकर जल्द ही कन्वर्जन कराने का भरोसा दिलाया है। यदि नहीं हटाया तो फिर कार्रवाई करेंगे। पूरी अवैध प्लानिंग को ध्वस्त किया जाएगा।
अंजना सहरावत, प्रशासक नगरपालिका व उपखंड अधिकारी
Published on:
04 Apr 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
