किशनगंज. कस्बे के तेजाजी के डांडा से बुधवार को लापता हुए 12 वर्षीय बच्चे का शव गुरुवार को पास ही बाड़े में फसल के कट्टे में मिला। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, उपाधीक्षक राजेंद्र मीणा, थाना अधिकारी योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। सुराग पाने के लिए डॉग स्क्वाड को भी घटनास्थल पर लाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार बुधवार को कालू कोली का 12 वर्षीय पुत्र नितेश कोली लापता हो गया था। परिजन बुधवार से ही उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार सुबह गुमशुदा की रिपोर्ट किशनगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद बाड़े का मालिक जब चारा लेने बाड़े में आया तो उसने कट्टे में बच्चे के शव को देखा।