20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगेती खेती में मुस्कान खरबूजा देगा बंपर उत्पादन, किसान होंगे मालामाल

— कृषि विभाग कर रहा है किसानों को प्रेरित सर्दी के मौसम में बारां में किसान खरबूजा और तरबूज की बुवाई कर रहे हैं। इसकी मिठास के कारण लोग इसे काफी पसंद करते हैं। इसकी पैदावार 80 से 90 दिनों में मिल जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

VIKAS MATHUR

Dec 28, 2022

अगेती खेती में मुस्कान खरबूजा देगा बंपर उत्पादन, किसान होंगे मालामाल

अगेती खेती में मुस्कान खरबूजा देगा बंपर उत्पादन, किसान होंगे मालामाल

परंपरागत की तुलना में पांच गुना मुनाफा
किशनगंज तहसील के ग्राम सोड़ाना के किसान दीपक कुमार शर्मा कहते हैं कि तकनीकी व नवाचार से इसमें परंपरागत खेती से पांच गुना अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने दो बीघा में मुस्कान खरबूजा लगाया है। इससे अच्छी आय होने की उम्मीद है। प्रत्येक खरबूजे के पौधे से दो से तीन व 1.5 से 1.75 किलो वजनी फ ल आएंगे ।

प्रति एकड़ पांच लाख तक आय
काकडदा के किसान पुष्पेंद्र सिंह ने दो एकड़ में मुस्कान खरबूजा और आधा एकड़ में जन्नत तरबूज, ब्रोकली, मिर्च लो टनल में लगाए हैं। इससे उन्हें प्रति एकड़ चार से पांच लाख रुपए की आय होने की उम्मीद है। वे खेत की तीन-चार बार जुताई करते हैं। रोटावेटर से मिट्टी को भुरभुरा करने के बाद बेड बनाए जाते हैं।

...इनका कहना है
क्षेत्र के किसानों को हाईटेक खेती और बागवानी के प्रति प्रेरित किया जा रहा है ।
-मनमीत नागर, (कृषि पर्यवेक्षक काकड़दा)

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता — भंवरगढ़