19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी पोक्सो में गिरफ्तार

नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में फ रार आरोपी को बुधवार को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी तारा चंद ने बताया कि एक जने ने 10 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी

2 min read
Google source verification
clipart

नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी पोक्सो में गिरफ्तार

छबड़ा.पुलिस ने तीन माह पूर्व दर्ज हुए नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में फ रार आरोपी को बुधवार को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी तारा चंद ने बताया कि एक जने ने 10 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भूरा लाल ग्राम हरिपुरा थाना हरनावदा शाह जी उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले गया । वह घर में रखे नगद 10 हजार रूपए भी साथ में ले गए। उसका सेन्ट्रल बैंक का एटीएम भी करीब दो माह पूर्व गुम हो गया था जिससे उसके खाते में से 80 हजार रूपए भी निकाल लिए गए। प्रकरण दर्ज कर जांच व आरोपी की तलाश शुरू की । बुधवार को सघन तलाशी के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया । जांच व बयानों में आरोपी द्वारा अपह्रत किशोरी के साथ दुष्कर्म भी किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 11 जनवरी तक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
घर के बाहर से दो बाइक चोरी

कवाई. थाना क्षेत्र के दीलोद ग्राम से मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोर घर के बाहर खड़ी दो मोटर साइकिल लेकर चंपत हो गए। थानाधिकारी दलबीर सिंह फ ौजदार ने बताया कि दिलोद ग्राम में घर के बाहर पांच मोटरसाइकिल खड़ी थी। देर रात भूपेंद्र पुत्र हरदयाल धाकड़ निवासी दिलोद एवं उसके ताऊ के लडक़े नवल किशोर पुत्र दुर्गा लाल धाकड़ निवासी दिलोद की मोटरसाइकिलें चोर ले उड़े। सुबह होने पर चोरी का पता लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
चौराहे पर खड़ी मोटर साइकिल चोरी
भंवरगढ़. कस्बे के तात्या टोपे चौराहे के समीप से बीती रात अज्ञात चोर एक मोटरसाइकिल ले उड़े । वहां एक लावारिस हालत में मिली दूसरी गाड़ी को पुलिस थाने ले आई। कस्बा निवासी गोविंद कुशवाहा ने बताया कि सोमवार रात्रि को तात्या टोपे चौराहे के समीप अपनी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर को खड़ा कर पास ही स्थित एक दुकान पर मोबाइल रिचार्ज करवाने गए थे। पीछे से अज्ञात चोर मोटरसाइकिल को ले उड़े। काफ ी तलाश करने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। इधर तात्या टोपे के समीप से पुलिस ने एक लावारिस मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना बिना नंबर की बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट - हंसराज शर्मा द्वारा
-----------------------