केलवाड़ा. कस्बे में गुरु गोविंद सिंह के चारों शहजादों की याद में गुरुवार शाम महानगर कीर्तन निकाला गया।,यह कीर्तन जत्थेदार बाबा तेगसिंह के सानिध्य में गुरुद्वारा श्रीगुरु अर्जुन देव दरबार बेंहटा शिवपुरी मध्य प्रदेश से रवाना हुआ, जो अशोकनगर होते हुए नाहरगढ़ होकर केलवाड़ा पहुंचा। इससे पूर्व सिख समुदाय के लोगों ने केलवाड़ा की सड़कों पर झाड़ू लगा पानी से धुलाई की। नगर कीर्तन प्रवेश करने पर जत्थे के आगे आगे झाड़ू लगाती हुई महिलाएं कालगीधर दरबार गुरुद्वारा तक पहुंचीं।
सुंदर फूलों से सजी पालकी में विराजमान श्रीगुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई गुरु के पंच प्यारों की ओर से की गई तथा पालकी साहिब के पीछे संगत पाठ का जाप करती रही। मार्ग में जगह जगह इस नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। पंच प्यारों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया। विश्वकर्मा चौराहे पर गत्तका का शानदार प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में दर्शकों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया।
ज्ञानी हरपल सिंह ढांड, ज्ञानी सतबीर सिंह ने कहा कि नगर कीर्तन का मुख्य मनोरथ युवाओं को धर्म व संस्कृति से जोड़ना तथा शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना है। नगर कीर्तन में शामिल संगत के लिए लंगर भी लगाए गए थे। जत्थे का रात्रि विश्राम कलगीधर दरबार गुरुद्वारा सीताबाड़ी में रहेगा। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान अमृत पल सिंह, तलजिंदर सिंह, गुरवीर सिंह, संदीप सिंह, विक्की कपूर, कमलजीत सिंह, सुखवीर सिंह, रामसिंह, बलविंदर समेत क्षेत्र के सिख समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।