25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video : पत्रिका स्टिंग….. नगरपरिषद में सन्नाटा, एक दर्जन कर्मचारी कार्यालयों से नदारद

त्योहार पर अधिकारी-कर्मचारियों की मौजां ही मौजां

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Oct 27, 2022

बारां. दीपावली की छुट्टियां कई सरकारी महकमों में मौजां ही मौजां साबित हो रही हैं। जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को कुछ ऐसी ही बानगी देखने को मिली। यहां पर कई विभागों में त्योहारी असर देखने को मिला। कई कुर्सियां खाली थी, अधिकारी और कर्मचारी नदारद थे। गुरुवार को नगर परिषद में कार्य को लेकर पहुंचे कई लोगो को कर्मचारी नहीं मिलने पर निराश होकर लौटना पड़ा।यूं तो नगरपरिषद में करीब 450 कर्मचारी तैनात हैं। इसमें 350 सफाई कर्मचारी तथा करीब 100 कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय कार्य में तैनात हैं। गुरुवार को कार्य दिवस होने के उपरान्त भी महज एक दर्जन कर्मचारी भी नजर नहीं आए।

महज 8-9 कर्मचारी भी नही मिले

नगरपरिषद कार्यालय में तैनात करीब 100 कर्मचारियों में से 8-9 कर्मचारी ही नगर परिषद में मिले। परिषद के विभिन्न विभागों में से जन्म मृत्यु पंजीयन विभाग में 3, बीपीएल विभाग में एक, बिजली विभाग में एक तथा स्थापना शाखा में दो कर्मचारी कार्य करते नजर आए।

बड़े अधिकारी नदारद मिले

नगरपरिषद में आयुक्त समेत अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व दर्जनों कर्मचारी नदारद मिले। इनके कक्षों पर ताले लटके मिले। निर्माण शाखा, केश शाखा, भूमि रुपान्तरण व पट्टा शाखा, सफाई शाखा समेत कई शाखाओं में सन्नाटा पसरा मिला।

पांच दिन की छुट्टियों के बाद भी यह हालात

नगरपरिषद में दीपावली पूर्व शनिवार, रविवार की सामान्य छुट्टी के अलावा सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार को दीपावली अवकाश के बाद गुरुवार को खुले थे। इस दिन नगरपरिषद कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा नजर आया वहीं विभागो के कक्षो के ताले लटके मिले।

चार-पांच ही एप्लीकेशन

अवकाश के पांच दिन बाद भी ये हाल होने की जानकारी लेने पर बताया गया कि छुट्टी की एप्लीकेशन देकर गए हैं। स्थापना शाखा प्रभारी ने बताया कि 4-5 एप्लीकेशन स्थापना शाखा के पास मौजूद हैं। वहीं 3-4 एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर आना बताया गया।

शनिवार से कर्मचारी अधिकारी छुट्टियों पर चल रहे हैं। जोकि अब सोमवार को ही ड्यूटी पर लौटने की संभावना है। इतने लंबे अंतराल में यहां आने वाले लोग निराश होकर लौट रहे हैं।

– इस मामले में आयुक्त रिंकल गुप्ता से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वह छु्टटी पर है। उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी नही है। सोमवार को कार्यालय में पहुंचने के बाद देखेंगी।

– रिंकल गुप्ता, आयुक्त, नगरपरिषद बारां

– दीपावली का अवकाश बुधवार को खत्म हो गया था। गुरुवार को कार्यदिवस के दौरान यदि कर्मचारी नही आए तो कार्रवाई की जाएगी।

– नरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला कलक्टर, बारां