
video : नेशनल हाइवे पर हादसे में 10 गायों की दर्दनाक मौत
देवरी. कस्बे से आगे पुराने फरेदुआ गांव के पास नेशनल हाइवे-27 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 10 गायों की दर्दनाक मौत हो गई। 4 गाय घायल अवस्था में मिली। यह घटना शनिवार सुबह 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए। बीच सड़क पर पर गायों के शव बिखरे थे। ग्रामीणों के अनुसार इनमें से चार गाय गर्भवती थी। ग्रामीणों के अनुसार पहले भी नौ गाय फरेदुआ गांव के पास हाइवे पर हादसे का शिकार हुई थी। हाईवे पर लगातार हो रही मवेशियों की मौत पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। मौके पर पहुंचे कस्बा थाना थानाधिकारी और देवरी चौकी प्रभारी ने मवेशियों के शवों को किनारे कर नेशनल हाइवे प्राधिकरण के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची नेशनल हाइवे की टीम ने क्रेन मंगाकर गायों के शव को अन्य स्थान पर रखा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानवरों के लिए नहीं बची चरागाह भूमि
हाइवे पर हो रही बेजुबान मवेशियों की मौत का मुख्य कारण ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को बताया है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में सैकड़ों बीघा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण मवेशियों के चरने के लिए स्थान नहीं बचा है। इसके चलते आए दिन मवेशी नेशनल हाइवे पर विचरण करते नजर आते हैं। साथ ही हाइवे प्रशासन की ओर से सड़क के दोनों ओर तार फेंसिंग नहीं की गई है। इसके चलते मवेशियों का सड़क पर आसानी से आ जाना स्वभाविक है। नेशनल हाइवे प्राधिकरण की ओर से तार फेंसिंग का कार्य जल्द से जल्द कराना चाहिए। इसे आए दिन होने वाली मवेशियों की मौत की घटनाओं पर रोक लग सके।
Published on:
05 Aug 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
