
बारां में पुरस्कार के लिए योग्य शिक्षकों का टोटा!
बारां. सरकार की ओर से शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए लगातार आवेदन मांगे जा रहे है, लेकिन खुद शिक्षक ही पुरस्कार के लिए आवेदन करने में रूचि नहीं ले रहे है। ऐसा भी नहीं है जिले में प्रतिभावान शिक्षकों की कमी है। कई शिक्षक निर्धारित पात्रता के मुताबिक योग्य है, लेकिन वे भी अनदेखी कर रहे है। आवेदन नहीं मिलने पर निदेशालय की ओर से भी बारबार दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। निदेशालय की ओर से बीते जून माह के दौरान ही पांच बार लिखित रूप से निर्देश जारी कर शिक्षा अधिकारियों को स्मरण कराया जा चुका है। इसके बाद 7 जुलाई को फिर याद दिलाया गया। अब आवेदन करने के लिए एक दिन का समय शेष है। 12 जुलाई अंतिम तिथि है, लेकिन 10 जुलाई तक एक शिक्षक ने ही अंतिम रूप से पोर्टल पर आवेदन किया था। हालांकि अब इनकी संख्या तीन बताई जा रही है। एक जिले से कम से कम तीन आवेदनों का चयन कर उन्हें राज्य स्तर पर भिजवाया जाना है।
जयपुर, भीलवाड़ा सबसे आगे
प्रदेश में दस जुलाई तक सर्वाधिक 18 आवेदन रजिस्ट्रेशन जयपुर जिले से किए गए है। इनमें से भी 11 ने अंतिम रूप से आवेदन किए है। इसके बाद सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन आवेदन भीलवाडा से 17 किए गए है। इनमें से 9 ने अंतिम रूप से आवेदन सबमिट किए है। इसके अलावा बाडमेर जिले में 15 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अंतिम रूप से 5 तथा नागौर जिले में 15 आवेदन/रजिट्रेशन हुए, लेकिन इनमें से अंतिम रूप से दस जुलाई तक 8 आवेदन ही पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट किए गए है। इनके अलावा प्रदेश के कई अन्य जिलों में इससे भी कम आवेदन प्राप्त हुए है। हालांकि अभी 12 जुलाई का एक दिन शेष है।
मौका नहीं मिलने से निराशा
कुछ शिक्षकोंं का कहना है कि जिले में पुरस्कार के लिए तय पात्रता के मुताबिक योग्य शिक्षक भी है। पूर्व में कुछ आवेदन भी होते थे, लेकिन उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहन नहीं मिला। राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजे जाने वाले चयनित आवेदनों में स्थान नहीं मिलने से शिक्षक निराशा में आ गए। इससे धीरे-धीरे रूचि लेना कम हो गया।
प्रदेश में कुल रजिस्टर्ड आवेदन 289
प्रदेश में अंतिम आवेदन सबमिट 140
इन जिलो से तीन आवेदन भी नहीं
जिला रजिस्टर्ड अंतिम सबमिट
बारां 4 1
बूंदी 5 2
धौलपुर 3 2
कोटा 6 2
प्रतापगढ 6 1
राजसमंद 4 2
सीकर 8 1
(पोर्टल पर दस जुलाई तक सबमिट आवेदनों की स्थिति)
Published on:
12 Jul 2022 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
