आज से नौ दिन तक होगी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की उपासना
बारांPublished: Oct 15, 2023 11:49:41 am
शुभ मुहूर्त में हुई घट स्थापना, मंदिरों को सजाया, रामायण पाठ सहित कई आयोजन होंगे


आज से नौ दिन तक होगी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की उपासना
बारां. शारदीय नवरात्र को लेकर शहर समेत जिलेभर में व्यापक तैयारीयां की जा रही है। श्रद्धा व शक्ति की आराधना के नौ दिनों तक पूजा अर्चना के साथ ही अनुष्ठान किए जाएंगे। नवरात्र रविवार से शुरू होकर 23 अक्टूबर मंगलवार को समाप्त होंगे। शुभ काल में घट स्थापना की जाएगी। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही घट स्थापना व अखण्ड रामायण पाठ के आयोजन शुरू होंगे। शहर समेत जिलेभर में कई स्थानों पर पाण्डाल सजाकर प्रतिदिन आराधना की जाएगी। दीनदयाल पार्क क्षेत्र, नगरपालिका कालोनी स्थित चौथमाता के मंदिर, अस्पताल रोड समेत कई स्थानों पर माता के पाण्डाल सज गए है। जहां पर रविवार को गाजेबाजे के साथ माता की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। बरडिय़ा बालाजी, ताड़ के बालाजी , सदर बाजार स्थित हनुमानजी की बावड़ी मंदिर, रेलवे क्राङ्क्षसग के समीप स्थित मंशापूर्ण हनुमानजी मंदिर समेत कई मंदिरों पर तैयारियां कर प्रतिमा व मंदिरों को सजाया गया है। जहां पर शुभ मुर्हुत में घट स्थापना व अखण्ड रामायण पाठ होंगे।
यह रहेंगे श्रेष्ठ मुहूर्त
पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06.46 मिनट से सुबह 10.14 मिनट तक रहेगा। वहीं अभिजित मुहूर्त सुबह 11.46 मिनट से 12.33 मिनट तक रहने वाला है। इसके अलावा प्रात: 7.50 से 9.16 तक चर, 9.16 से 10.43 तक लाभ, 10.43 से 12.10 तक अमृत काल रहेगा। इसके बाद दोपहर 1.36 से 3.03 तक शुभ का चौघडिय़ा मुहुर्त रहेगा। प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा अर्चना व आराधना होगी।