23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ना तो फ्लड लाइट के पोल लगाए, अंधेरे के चलते किसानों व व्यापारियों की जिंस आदि चोरी की वारदात होने का अंदेशा

इससे सम्बंधित मैदान स्थल आदि का नियमित उपयोग करने वाले लोगों को बाद में खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
ट्रांसफार्मर धधके, जली बिजली की केबलें , गर्मी के चलते बढ़ रही मांग

electricity


बारां. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की ओर से अक्सर विभिन्न स्थानों पर आयोजन कराने के बाद आयोजन स्थल को पूर्व की यथा स्थिति बनाने में उदासीनता बरती जा रही है। इससे सम्बंधित मैदान स्थल आदि का नियमित उपयोग करने वाले लोगों को बाद में खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ दिनों पहले यहां कृषि उपज मंडी समिति परिसर में सभा आयोजित की गई। बड़ी संख्या में आमजन व उच्च स्तरीय लोगों की आवाजाही रही। कार्यक्रम सम्पन्न हो गया, लेकिन आयोजन में जुटे कुछ विभागों की ओर से कार्यक्रम समाप्ति के करीब साढ़े तीन माह बाद भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए रद्दोबदल को पुन: व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है।
यूं किया था रद्दोबदल
गत 15 दिसम्बर को कृषि उपज मंडी के नीलामी स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से आमसभा की गई, प्रदर्शनी लगाई गई तथा हेलीपेड़ बनाए गए थे। इस कार्यक्रम को लेकर परिसर में लगे फ्लड लाइट के कुछ पोल हटाए गए थे। लेकिन उन्हें अब तक नहीं लगाया गया है। इससे रात के समय व्यापारियों व किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अंधेरे के चलते किसानों व व्यापारियों की जिंस आदि चोरी की वारदात होने का अंदेशा रहता है। इसी तरह बाढ़ बचाओ योजना के तहत जल संसाधन विभाग की ओर से भूमिगत नाला निर्माण के दौरान तोड़ी गई सुरक्षा दीवार का पुन: निर्माण कराया जा रहा है।
मैदानों की बिगड़
रही दशा
शहर में स्टेशन रोड स्थित श्रीराम स्टेडियम व खेल संकुल के समीप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में भी अक्सर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हालांकि इसके लिए नियमानुसार राशि जमाकर सम्बंधित विभाग से इजाजत ली जाती है, लेकिन सम्बंधित विभागों की ओर से कई दिनों तक मैदानों को व्यवस्थित करने में उदासीननता बरती जाती है।
इससे खिलाडिय़ों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई दिनों तक खेल गतिविधियां प्रभावित रहती है। कई बार तो खुद खिलाडिय़ों को ही गड्ढे भरने होते हैं तथा पत्थर, कंकड़ आदि की सफाई करनी होती है।
& -फ्लड लाइट के पोल शीघ्र ही लगाए जाएंगे। वहीं तोड़ी गई दीवार के पुन: निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग को स्मरण-पत्र भेजा जाएगा।
जवाहरलाल नागर, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग