
नवजात की मौत की खबर सुनकर प्रसूता बिलखकर रोने लगी, तबीयत बिगड़ी और दुनिया को कह गई अलविदा
छाबड़ा/बारां
छाबड़ा क्षेत्र के जेपला में प्रसूता व उसके नवजात शिशु की मौत ( Newborn And Maternal Death ) का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि नवजात और प्रसुता की मौत चिकित्सकों की लापरवाही के कारण हुई है।
यह है पूरा मामला ( Baran News )
जानकारी के मुताबिक जेपला निवासी रामस्वरूप सहरिया ने आरोप लगाया कि 13 फरवरी गुरुवार शाम 8 बजे वह उसकी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए जेपला पीएचसी लेकर पहुंचा। जहां नर्स ने उसकी पत्नी पूजा की डिलीवरी कराई। इसके बाद बच्चे की तबीयत खराब बताकर उसे छाबड़ा के लिए 104 एंबुलेंस से रेफर कर दिया गया। जबकि प्रसुता को अस्पताल में ही रखा गया। इस दौरान रास्ते में ले जाते समय ग्राम घटटा के पास नवजात की मृत्यु हो गई।
रास्ते में पूजा सहरिया की भी मृत्यु हो गई ( After Dilivery Mother Death )
जिसके बाद पति वापस जेपला चिकित्सालय पहुंचा और पत्नी पूजा को बच्चे की मृत्यु की खबर बताई तो वह बिलखकर रोने लगी। तबियत बिगड़ने पर प्रसूता को भी 104 एंबुलेंस से रेफर किया गया। इस बीच रास्ते में पूजा सहरिया की भी मृत्यु हो गई।
चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
मामले में मृतका के पति रामस्वरूप सहरिया ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह भी पढ़ें...
Published on:
16 Feb 2020 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
