21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाब भेंट कर अक्रियाशील सदस्यों को रोका, दुबे लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित

मतदान के दौरान एक घंटे व्यवधान, अभिभाषक परिषद बारां के चुनाव...

2 min read
Google source verification
गुलाब भेंट कर अक्रियाशील सदस्यों को रोका, दुबे लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित

गुलाब भेंट कर अक्रियाशील सदस्यों को रोका, दुबे लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित

baran bar council news बारां. अभिभाषक परिषद शनिवार को हुए चुनाव में कमलेश दुबे लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने सीधे मुकबाले में अरविंद बघेरवाल को 48 मत से पराजित किया। अभिभाषक परिषद के 229 सदस्यों में से 182 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान अक्रियाशील सदस्यों को रोकने के लिए सक्रिय अधिवक्ताओं ने गुलाब भेंट कर पहले गांधीगिरी दिखाई, लेकिन कई अक्रियशील सदस्यों के मतदान के लिए आमाद होने पर माहौल गर्मा गया। इसके बाद लगभग एक घंटे तक माहौल तल्ख रहा मतदान प्रक्रिया थमी रही, लेकिन इसकेबाद भी कई अक्रियशील सदस्य मतदान करने में सफल रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट श्याम पालीवाल वनिर्वाचन अधिकारी तक्षराज सिंह ने बताया कि परिषद के अध्यक्ष पद पर कमलेश दुबे विजयी रहे। उन्हें 115 व उनके प्रतिद्वंद्वी अरविंद बघेरवाल को 67 मत मिले। शैलेश मेहता 125 मत प्राप्त कर उपध्यक्ष चुने गए। पराजित उम्मीदवार हेमेन्द्र ओझा को 52 मत मिले। वहीं 106 मत प्राप्त कर ललित नागर विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंद्वी योगेन्द्र को 72 मत मिले। जबकि कोषाध्यक्ष धैर्य नागर निर्वाचित हुए, उन्हें 106 व उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक मीणा को 64 मत मिले। जबकि 90 मत प्राप्त कर नंदिनी श्रीवास्तव पुस्तकालय अध्यक्ष चुनी गई, उन्होंने कड़े मुकाबले में राजेन्द्र सुमन को 4 मतों से पराजित किया। वहीं, सतर्कता आयुुक्त राजेद्र शर्मा, रोहित सिंह व सुरेश मेघवाल निर्वाचित हुए।
चलाई हुई थी मुहिम
इस वर्ष परिषद चुनाव में उन सदस्यों कोमतदान से वंचित रखने के लिए अभिभाषक परिषद के क्रियाशील सदस्यों ने अक्रियाशील सदस्यों को मतदान प्रक्रिया से अलग रखने के लिए मुहिम चलाई हुई थी। जिसके चलते कई अक्रियाशील सदस्य तो मतदान करने नहीं पहुंचे, लेकिन कई सदस्य मतदान करने पहुंच गए थे। जिन्हें क्रियाशील सदस्यों ने गुलाब भेंट कर मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का आग्रह किया। इससे कुछ तो मान गए, लेकिन कई अक्रियाश्ील सदस्य मतदान के लिए अड़ गए। ऐसे में माहौल गर्मा गया। जिससे लगभग एक घंटे तक मतदान प्रक्रिया थमी रही। हालांकि इससे पूर्व कुछ अक्रियाशील सदस्य मतदान कर चुके थे। मतदान प्रक्रिया बाधित होने से निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान का निर्धारित समय एक घंटे बढ़ाकर शाम 4 बजे तक कर दिया। ऐसे में परिणाम घोषित करने में एक घंटे से भी अधिक समय लगा।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग