19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video : शाहाबाद घाटी क्षेत्र में फिर दिखा तेंदुआ!

लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया बनने के बाद पैंथर ने दर्ज कराई उपस्थिति

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Mar 14, 2023

शुभघरा. क्षेत्र के घने जंगल वाले इलाके में सोमवार शाम 8 बजे पैंथर देखे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह जगह लेपर्ड कंजर्वेशन फॉरेस्ट के इलाके में है। दरअसल खाटू श्यामजी से आ रहे कस्बे के युवक मोंटी ने बताया कि वे जैसे ही शाहाबाद घाटी में घूमे तो मोड़ पर बीच सड़क पर तीन छोटे पैंथर नजर आए। यह गाड़ी रुकते ही दीवार की दूसरी और घाटी वाली साइड कूद गए। हमने कुछ देर गाड़ी खड़ी रखी तो एक पैंथर वापस लौटा और कुछ देर तक घाटी की दीवार पर बैठा रहा। इसी का वीडियो बनाने का दावा प्रत्यक्षदर्शी युवक कर रहे हैं। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गर्मी के दिनों में पैंथर पानी की तलाश में इधर से उधर जाते हैं और सड़क पार करते समय कई बार नजर आते हैं। उधर वन्यजीव प्रेमी डेविड भार्गव ने बताया कि हर बार पैंथर नजर आते हैं, लेकिन वन विभाग इसकी पुष्टि नहीं करता है। जबकि प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उसने अपने मोबाइल में इस घटना के तीन वीडियो बनाए हैं जो उसके पास मौजूद हैं। उपवन संरक्षक दीपक गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में फॉरेस्ट गार्ड को भी तेंदुए के शावक नजर आए थे, ये संभवत: वही हो सकते हैं। हालांकि राजस्थान पत्रिका इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़