
तेंदुआ है या कोई भूत...वन विभाग को नहीं पता कहां से आ-जा रहा, अब 4 कैमरों पर दारोमदार
कवाई. कस्बे के निकट स्थित अडानी पावर प्लांट के नजदीक क्षेत्र में पिछले करीब 6 दिनों से पैंथर का मूवमेंट लगातार जारी है। पैंथर रोज रात्रि को प्लांट के पीछे स्थित आउटलेट पर दिखाई देता है। यह प्लांट के सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहा है। हालांकि प्लांट द्वारा किसी भी प्रकार की रिकॉर्डिंग वायरल नहीं की गई है। लेकिन सूचना पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी रोज प्लांट पहुंचकर इसके फुटेज देख रहे हैं। हालांकि अथक प्रयास के बाद भी अभी तक टीम इसके आने-जाने का रास्ता नहीं खोज पाई है।
तेंदुए का रेस्क्यू नहीं होने से आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। लोग खेतों पर जाने से डर रहे हैं। क्षेत्र में ट्रेङ्क्षकग को लेकर जुटी टीमों को अब तक पैंथर के घुसने का तो पता चल रहा है, लेकिन आता कहां से है, इसका पता नहीं चला है। वन विभाग ने अब उस क्षेत्र में कैमरे लगाए हैं। मंगलवार को यहां चार कैमरे लगाए गए हैं। जो आवाज के साथ ही फोटो क्लिक करते हैं।
& पैंथर रोज रात्रि को उस एक ही पॉइंट पर मूवमेंट कर रहा है। हमने ट्रेङ्क्षकग के लिए टीमें भेजी हुई हैं। उस पॉइंट के आसपास पत्थर होने से उसके पग मार्क नहीं मिल पा रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को उस पॉइंट के आसपास बजरी व मिट्टी बिछाई गई है, ताकि उसके पग मार्ग पर आने व जाने का रास्ता पता चल सके।
वी चेतन कुमार, वनरक्षक, बारां
सूचना पर रोज प्लांट के कैमरे देखे जा रहे हैं। जिनमें रात्रि के दौरान एक ही जगह पर पैंथर दिखाई देता है। वह उस आउटलेट में घुसते हुए ही नजर आता है। पैंथर वहां कौन से रास्ते से पहुंच रहा है, इसका पता नहीं लग पा रहा है। ऐसे में विभाग द्वारा मंगलवार को चार वायरलेस कैमरा भेजे हैं, जिन्हें उस स्थान के आसपास लगवा दिया है। टीमें जल्द ही ट्रेङ्क्षकग का पूरा प्रयास कर रही है।
प्रेम नारायण भारद्वाज, रेंजर, वन विभाग, अटरू
Published on:
22 Mar 2022 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
