
रेप
बारां। बारां जिले के अंता कस्बे में एक कलयुगी मां-बाप का घिनौना चेहरा सामने आया है। जिन्होंने कुछ रुपयों के लिए अपनी ही नाबालिग बेटी का सौदा ( Parents Sold minor daughter ) कर डाला। इन कलयुगी मां-बाप द्वारा अपनी ही नाबालिग बालिका को 70 हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। यही नहीं बालिका जब खरीददार के चुंगल से भाग कर अपने मां-बाप के पास वापिस घर पहुंची तो उसके साथ उन्होंने बेरहमी से मारपीट की।
थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि धतुरिया निवासी एक नाबालिग बालिका ने अपने माता पिता पर जबरदस्ती 70 हजार रुपये में बेचने का आरोप लगाया है। साथ ही कलमंडा निवासी खरीददार पर कई बार दुष्कर्म ( minor girl Rape ) करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पीडि़ता का कहना था कि वह खरीददार के चुंगल से भाग कर माता पिता के पास गई तो उसके साथ माता पिता ने बेहरहमी से मारपीट की। ऐसे में वह चुपचाप बिना बताए अपनी मौसी के यहां कोटा चली गयी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर माता पिता और खरीददार पर मानव दुर्रव्यापार तथा पोस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं कोटा में पोक्सो न्यायालय ने किशोरी से छेड़छाड़ के करीब दो वर्ष पुराने मामले में आरोपी को 3 वर्ष के कठोर कारावास व 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। पुलिस ने बताया कि पीडि़त किशोरी ने 14 जुलाई 2017 को इटावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि उसके गांव का चेतन बैरवा उसे आए दिन परेशान व छेड़छाड़ करता है। बलात्कार की भी धमकी देता है, साथ ही मोबाइल पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है। जिससे वह तंग आ चुकी है। उसने बताया कि उसके पिता मजदूर हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया।
Updated on:
07 Aug 2019 02:22 pm
Published on:
07 Aug 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
