18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो पहिये

शाम मालगाड़ी केे दो पहिए पटरी से उतर गए। रेलवे स्टेशन पर नई लाइन पर हुए इस हादसे से रेलवे अधिकारियों में हड़क?प मच गया।

2 min read
Google source verification
baran

मालगाड़ी केे दो पहिए पटरी से उतर गए

नई रेलवे लाइन पर हादसा
बारां रेलवे स्टेशन पर शाम करीब पौने पांच बजे हुआ हादसा
दो घंटे की मशक्कत के बाद शाम पौने सात बजे शुरू हुआ मार्ग
बारां. कोटा-बीना रेलवे दोहरीकरण परियोजना के तहत हाल ही में शुरू की गई नई लाइन पर शनिवार शाम मालगाड़ी केे दो पहिए पटरी से उतर गए। बारां रेलवे स्टेशन पर नई लाइन पर हुए इस हादसे से रेलवे अधिकारियों में हड़क?प मच गया। वहीं इस हादसे से बारां-अटरू स्टेशन के बीच रेल यातायात बाधित हो गया। शाम करीब पौने पांच बजे हुए इस हादसे के बाद करीब दो घंटे तक बीना-कोटा सवारी गाड़ी को छजावा में रोकना पड़ा। यह ट्रेन देर शाम पौने सात बजे बारां पहुंची।
इस तरह हुआ हादसा
शाम करीब पौने पांच बजे बेलास्ट मालगाड़ी (गिट्टी खाली करने वाली गाड़ी) छजावा से बारां रेलवे स्टेशन के बीच गिट्टी खाली कर वापस बैंक में बारां स्टेशन पर आ रही थी। लोको पायलट अनिल कुमार शर्मा व सहायक लोको पायलट मनमोहन मीणा व गार्ड श्रीनाथ गोयल मालगाड़ी को बैक के लिए बारां स्टेशन यार्ड में तीन न?बर लाइन से चार न?बर लाइन पर ले रहे थे। इसी दौरान प्वाइंट सं?या 112 पर दस वैगन तो लाइन चार पर आ चुके थे, 11वें वैगन सं?या एसई 70070230836 चार न?बर लाइन पर आत समय अचानक उसकी एक ट्रॉली ड्रेन हो गई (पहिये पटरी से उतरने से नीचे गिर गई) इससे वैगन का एक पहिया ट्रैक के बीच में आ गया तथा दूसरा पहिया ट्रेक से नीचे आ गया।
प्वाइंट सेट नहीं होने से दिक्कत
शाम को बारां स्टेशन से छबड़ा लाइन पर तेलफैक्ट्री फाटक 38 के समीप स्थित प्वाइंट 116 सेट नहीं हो रहा था। इसी बीच छजावा से बारां आ रही एक मशीन को तेलफैक्ट्री फाटक के दूसरी ओर ही रोकना पड़ा। बाद में मशीन को पायलट कर बारां स्टेशन तक लाया गया। यह मशीन ट्रैक पर खड़ी रहने से इसके पीछे आ रही बीना-कोटा सवारी गाड़ी को छजावा स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। इससे रेल यातायात बाधित रहा। वहीं सवारी गाड़ी में सवार सैकड़ों यात्री परेशान होते रहे। बारां आने वाले अधिकांश मुसाफिर छजावा से पैदल चलकर बराना पहुंचे तथा वहां से ऑटो व अन्य वाहनों की मदद से बारां तक पहुंचे।
दो घंटे बाद पहुंची एमएफडी
मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरने से नई लाइन न?बर तीन की पटरी भी टेड़ी हो गई। इस दौरान सिगनल, रेल पथ, रेलवे सुरक्षा बल समेत रेलवे के विभिन्न वि?ाागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पहुंचे तथा कार्रवाई शुरू की। पहियों को उठाने वाली एमएफडी ट्रेन भी घटना के करीब ढाई घंटे बाद साढ़े सात बजे बारां पहुंची। इसके बाद नीचे गिरे मालगाड़ी के वैगन को पटरी पर लाने का काम शुरू हुआ।
रिपोर्ट - हंसराज शर्मा द्वारा
----------------------