21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में शराब फैक्ट्री निर्माण की राह साफ

बारां शहर के रीको क्षेत्र के बाद अब जिले के शाहाबाद ब्लॉक के रीको क्षेत्र में भी उद्योग लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 14, 2016

baran

baran

बारां।बारां शहर के रीको क्षेत्र के बाद अब जिले के शाहाबाद ब्लॉक के रीको क्षेत्र में भी उद्योग लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि वहां कुल तीन प्लाट में से एक प्लाट का ही आवंटन हुआ है, लेकिन इससे शाहाबाद क्षेत्र में उद्योग लगने की राह नजर आने लगी है। शाहाबाद क्षेत्र में दिल्ली की मैसर्स कार्या केमिकल एण्ड फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अंग्रेजी व देसी शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री लगाई जाएगी। इसके लिए करीब 90 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इस एक प्लांट में ही तीन तरह की इकाइयां लगाई जाएगी। कुछ दिनों पहले ही आबकारी आयुक्त उदयपुर की ओर से इसके लिए एनओसी जारी कर दी है।

मिलेंगे रोजगार के अवसर

शराब उत्पाद फैक्ट्री लगने से शाहाबाद क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। विशेषकर स्थानीय लोगों को रोजगार को लेकर राहत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इससे राज्य सरकार को भी राजस्व की आय होगी। क्षेत्र में कुछ विकास कार्य होने की भी उम्मीद है। यह जिले में अधिकृत रूप से पहली शराब फैक्ट्री होगी। पूर्व में जिले के अटरू पंचायत समिति क्षेत्र में डिस्टलरी थी, लेकिन अब लम्बे समय से वह बंद है। वहीं शहर में मात्र रिडेक्शन सेन्टर (स्प्रीट की तेजी कर बोटलिंग करना) ही संचालित है। (पत्रिका संवाददाता)

उत्पादन के साथ खपत

यहां भारत निर्मित विदेशी एवं देसी मदिरा का उत्पादन व पैंकिंग समेत सभी कार्य होंगे। गे्रनबेस डिस्टलेरी प्लांट में अनाज पर आधारित मदिरा का उत्पादन किया जाएगा। बोटलिंग प्लांट में बोटल भरने व उसकी पैकिंग करने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा ब्रुअरी प्लांट में अंग्रेजी शराब बीयर का उत्पादन होगा। यहां पानी की पर्याप्त उपलब्धता है तथा राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्र पर होने से कम्पनी राजस्थान व मध्यप्रदेश दोनों प्रदेशों में उत्पादित शराब की आसानी से खपत कर सकेगी।

जल्द निर्माण की उम्मीद

इस प्लांट का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। आबकारी विभाग की ओर से प्लांट के निर्माण की नियमों व शर्तो के मुताबिक ही स्वीकृति जारी की गई है। गत 29 जनवरी को जारी किए गए निर्माण स्वीकृति एनओसी पत्र में कहा गया कि यह स्वीकृति पत्र जारी होने की तिथि से एक वर्ष के लिए ही मान्य होगा। इसके तहत आगामी एक-दो माह में ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।


इस प्लांट का निर्माण होने से जिले के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा सरकार को राजस्व भी मिलेगा। आगामी माह में इसका निर्माण कार्य शुरू होने के संकेत मिले है।
ओमप्रकाश स्वर्णकार, जिला आबकारी अधिकारी

शाहाबाद ब्लॉक के गुवाड़ी, मजारी रीका क्षेत्र में तीन प्लाट है, इसमें से एक प्लाट के लिए 90 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। रीको की ओर से वहां एप्रोच रोड बनाकर दिया जाएगा।
एसके आर्य, आरएम, रीको, बारां