
बारां। देवपुरिया गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां के बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीण के साथ समझाइश की, लेकिन वे अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी तब तक एक भी वोट नहीं डाला जाएगा। आजादी के 75 वर्ष बाद भी गांव में आज तक सड़क का निर्माण नहीं होने से खफा मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले ही मतदान बहिष्कार की घोषणा कर दी थी।
गांव आबादी 700 से 800 के बीच है। 400 मतदाता है। मतदान नहीं होने से मतदान केंद्र सूने रहे। शाम तक भी एक भी वोट नहीं डाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनाई जाएगी तब तक मतदान का बहिष्कार जारी रहेगा।
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार त्रिलोक चंद्र शर्मा, थानाधिकारी हरलाल मीणा, पटवारी पुष्पा चौधरी, पूजा मिश्रा ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन सारी कोशिशें बेकार गई।
Updated on:
27 Apr 2024 10:18 am
Published on:
27 Apr 2024 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
