
Pulse polio campaign,
बारां. जिला कलक्टर इन्द्रसिंह राव ने पल्स पोलिया अभियान के तहत रविवार को राजकीय अस्पताल के एमसीएच, अंजुमन चौराहा व कोटा रोड पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई।
कलक्टर ने पल्स पोलियो अभियान के तहत नौनिहालों को दवा पिलाते हुए आमजन को संदेश दिया कि सभी लोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में सहभागी बनें। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, पीएमओ बिहारीलाल मीणा, डीप्टी सीएमएचओ राजेन्द्र मीणा, अंजुमन ईस्लामिया के प्रतिनिधि, रोटरी क्लब के सदस्यए गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे। जिले में चुनाव शुभंकर मतू के संदेश बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे सौ प्रतिशत मतदान कराएंगे के पोस्टर का विमोचन भी किया।
भंवरगढ़. भंवरगढ़ क्षेत्र के परानिया गांव स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पररविवार प्रात: क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया ने नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवा पिला अभियान की शुरुआत की। यहां तैनात चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. कमलेश मालव ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र के गांव में स्थापित कुल पांच सेंटर के माध्यम से 1985 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई । यहां कुल 2791 बच्चे क्षेत्र में हैं। ग्राम सरपंच धर्मराज चौधरी ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई ।
कस्बाथाना. कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यामिक विधालय में पल्स पोलियो अभियान के तहत 10 मार्च को पोलियो बूथ पर जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई गई । डॉक्टर सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को पल्स पोलियो बूथों पर बच्चों को दवाई पिलाई गई । 15 मार्च तक टीमें घर.घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी। इस दौरान राधेश्याम मीणा, नरेश मेहता ,रामस्वरूप, आशा सहयोगिनी अंगूरी खटीक सहित अन्य उपस्थित रहे।
देवरी. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय देवरी में पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0से5 वर्ष तक के छोटे बच्चों को पोलियों दवा पिलाई गई। यहा अलग अलग बूथों पर दवा पिलाई गई।
Published on:
11 Mar 2019 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
