कवाई. क्षेत्र में बजरी खनन व परिवहन का कारोबार बेखौफ चल रहा है कि 3 दिन पहले हुए हादसे के बाद भी जिम्मेदार विभाग ने इस कारोबार पर नकेल नहीं कसी गई। जिसका परिणाम रविवार सुबह फिर एक और हादसे में एक युवक की जान चली गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अवैध खनन कर छीपाबड़ौद इलाके में जा रही एक बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली रविवार सुबह रांई गांव के समीप पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर में सवार मोठपुर थाना क्षेत्र के उग्रपूरा गांव निवासी युवक गोलू मीणा पुत्र जगदीश मीणा उम्र 19 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चला रहे ट्रैक्टर मालिक युवक दिनेश मीणा गंभीर घायल हो जाने से उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया है। सूचना पर पहुंची छीपाबड़ौद पुलिस ने मृतक युवक का स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवाया। बताया जा रहा है कि कवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुकर तालाब में अवैध खनन का कार्य जोरों पर है जहां से अवैध खनन कर बजरी को छीपाबड़ौद ले जाया जा रहा था।