9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

120 की रफ्तार से दौड़ा इंजन, सफल रहा ट्रायल

रूठियाई-मोतीपुरा चौकी दोहरीकरण कार्यपमरे में 152 किमी दोहरीकरण कार्य पूर्ण

2 min read
Google source verification

बारां

image

Hakim Pathan

Feb 24, 2022

120 की रफ्तार से दौड़ा इंजन, सफल रहा ट्रायल

120 की रफ्तार से दौड़ा इंजन, सफल रहा ट्रायल


रिपोर्टर हकीम पठान
बारां. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा-रूठियाई सेक्शन पर गुरुवार को रूठियाई से मोतीपुरा चौकी स्टेशन के बीच करीब 17 किमी तक पहली बार 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन इंजन दौड़ाया गया। मौका रूठियाई से मोतीपुरा चौकी स्टेशन के बीच करीब 17 किमी तक के दोहरीकरण कार्य के निरीक्षण का था। इसके लिए 24 फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत) मुंबई के मनोज अरोरा पहुंचे थे। बाद में कार्य की गुणवत्ता एवं स्पीड ट्रायल पर रेल संरक्षा आयुक्त ने संतुष्टि व्यक्त की। इस रेलखण्ड के कमीशन होते ही गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जाएगा। दोहरीकरण होने से गाडिय़ों की रफ्तार बढ़ेगी और इस क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। रूठियाई से मोतीपुरा चौकी रेलखण्ड की रेल लाइन का दोहरीकरण हो जाने से गाडिय़ों की गति बढ़ेगी और मालगाडिय़ों के परिचालन में सुगमता आएगी। साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान राज्य के उद्योगिक क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा।
इस अवसर पर मुख्यालय से प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एवं भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और इंजीनियरिंग, परिचालन, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के तहत रूठियाई से मोतीपुरा चौकी के मध्य दोहरीकरण लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया।
यहां किया 152 किमी दोहरी व तिहरीकरण
पमरे ने इस वर्ष 2021.22 में दोहरीकरण एवं तिहरीकरण का कुल 152 किमी का कार्य पूर्ण किया है। इस 152 किमी में बीना से कोटा दोहरीकरण के कार्य में अशोकनगर से ओर 13 किमी, भौंरा से बिजोरा 26 किमी, बीना से कंजिया तक 20 किमी एवं रूठियाई से मोतीपुरा चौकी तक का 17 किमी समेत 76 किमी का कार्य पूर्ण किया गया। इसके अलावा शेष कार्य भोपाल मंडल में किया गया है।
14 छोटे-बड़े ब्रिज का हुआ निर्माण
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेलखंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े ट्रैक, ब्रिजों, स्टेशन, संसाधनों, ओएचई लाइन, सम्बद्ध उपकरण तथा सिंगनलिंग आदि का निरीक्षण कर उनकी कार्य क्षमता को परखा। इस दौरान रेल खण्ड पर 04 रेलवे स्टेशनों रूठियाई, मोतीपुरा चौकी, धरनावदा व चौराखेड़ी का भी संरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया। रूठियाई से मोतीपुरा चौकी के मध्य 12 छोटे ब्रिज, 02 मेजर ब्रिज, 01 महत्वपूर्ण ब्रिज और 02 समपार फाटक का निर्माण कार्य किया गया है।