scriptजेठ से नहीं थी जिसकी उम्मीद वह काम कर दिया, अपने ही छोटे भाई की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, सास भी छुपा रही थी मामला | raip case in aatru, jaith raiped to his inlaw,baran, police | Patrika News
बारां

जेठ से नहीं थी जिसकी उम्मीद वह काम कर दिया, अपने ही छोटे भाई की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, सास भी छुपा रही थी मामला

बारां. बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र के मेरमाचाह गांव में एक विवाहिता को अपने ही जेठ ने हवस का शिकार बना लिया। इस दौरान पीडिता का पति दुकान पर गया हुआ था। घर में कोई नहीं होने का फायदा उठा कर जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी को अपनी हवस का शिकार बना लिया।

बारांJul 23, 2019 / 03:06 pm

Shivbhan Sharan Singh

जेठ से नहीं थी जिसकी उम्मीद वह काम कर दिया, अपने ही छोटे भाई की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, सास भी छुपा रही थी मामला

raped

जेठ से नहीं थी जिसकी उम्मीद वह काम कर दिया, अपने ही छोटे भाई की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, सास भी छुपा रही थी मामला

बारां. बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र के मेरमाचाह गांव में एक विवाहिता को अपने ही जेठ ने हवस का शिकार बना लिया। इस दौरान पीडिता का पति दुकान पर गया हुआ था। घर में कोई नहीं होने का फायदा उठा कर जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। घटना की जानकारी पीडि़ता ने अपनी सास को दी तो सास ने बहु को अपने पीहर भेज दिया। उसने इस बात का जिक्र किसी से नहीं करने तक की सलाह तक दे दी। लेकिन पीडिता बहू ने पूरी घटना अपने परिजनों को बता दी। इसके बाद ओर परिजनों ने अटरू थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। इधर दुष्कर्म का आरोपी जेठ फ रार हो गया है। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना की गांव में चर्चा बनी हुई है। जेठ से नहीं थी जिसकी उम्मीद वह काम कर दिया, अपने ही छोटे भाई की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, सास भी छुपा रही थी मामला
बारां. बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र के मेरमाचाह गांव में एक विवाहिता को अपने ही जेठ ने हवस का शिकार बना लिया। इस दौरान पीडिता का पति दुकान पर गया हुआ था। घर में कोई नहीं होने का फायदा उठा कर जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। घटना की जानकारी पीडि़ता ने अपनी सास को दी तो सास ने बहु को अपने पीहर भेज दिया। उसने इस बात का जिक्र किसी से नहीं करने तक की सलाह तक दे दी। लेकिन पीडिता बहू ने पूरी घटना अपने परिजनों को बता दी। इसके बाद ओर परिजनों ने अटरू थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। इधर दुष्कर्म का आरोपी जेठ फ रार हो गया है। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना की गांव में चर्चा बनी हुई है।
गऊघाट । भाजपा युवा मोर्चा गऊघाट मण्डल की कार्यशाला मंगलवार को भैसडा हनुमान मंदिर पर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मंगलवार को युवा मोर्चा गऊघाट मण्डल की अध्यक्षता मे कार्यशाला का आयोजन रखा गया हे मंडल संयोजक महावीर मोटिस डडवाडा ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया होगें विशिष्ट अतिथि बारां अटरू विधानसभा सयोंजक योगेश कलमडां होगे बैठक मे युवा मोर्चा गऊघाट मण्डल के सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओ और पधाधिकारीयो की उपस्थिति अपेक्षित है

Hindi News / Baran / जेठ से नहीं थी जिसकी उम्मीद वह काम कर दिया, अपने ही छोटे भाई की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, सास भी छुपा रही थी मामला

ट्रेंडिंग वीडियो