
विधानसभा चुनाव 2023 : मतदान के बाद अब तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा में रखी हैं ईवीएम
जिले में 25 नवम्बर को सम्पन्न हुए चार विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखवाया गया है। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन घेरे में सुरक्षा कर्मीयो को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिले की चारो विधानसभा की 1027 दो सहायक मशीनों समेत 1029 ईवीएम मशीनों को अलग अलग कक्षों में विधानसभावार तथा क्रमवार रखवाकर सील किया गया है। जिसकी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करवाई गई है। सम्पूर्ण परिसर में दर्जनो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जो कि अन्दर तथा बाहर सडक़ तक निगरानी रखे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि ईवीएम मशीनों की कड़ी चौकसी के लिए चोबीस घंटे तीन घेरे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवान तैनात किए गए हैं। प्रथम स्तर पर परिसर के बाहर मुख्य प्रवेश द्वार व रोड पर पुलिसर्मी तेनात है। वही परिसर में आरएससी के जवानों की तैनातगी की गई है। भवन तथा भीतरी भाग में सीआरपीएफ के जवानो को तैनात किया गया है।
निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में प्रवेश
ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था इतनी पुख्ता की गई है कि भवन के अन्दर किसी का भी प्रवेश वर्जित किया गया है। चाहे वह पुलिसकर्मी हो अधिकारी हो। भवन के अन्दर सिर्फ जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में ही कोई प्रवेश कर सकता है। अन्य समय किसी को भी प्रवेश की अनुमति नही है।
प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि रख सकेंगे निगरानी
ईवीएम के स्ट्रॉन्ग रूम भवन के बाहर परिसर में एक टेंट लगाकर व्यवस्था कि गई है। जहां पर यदि चाहे तो प्रत्याशी या उसका अधिकृत प्रतिनिधि 24 घंटे वहां रहकर निगरानी कर सकता है। निगरानी स्थल पर ही एक बड़ी एलइडी लगाई गई है।
Published on:
28 Nov 2023 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
