20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर ली 43 दिनों में 28 लाख की शराब जब्त, वरना धड़ल्ले से चलता चुनाव में शराब का खेल

आचार संहिता में आबकारी विभाग की कार्रवाई, हथकढ़ बनाने वालों के कारोबार की टूटी कमर  

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 21, 2023

कर ली 43 दिनों में 28 लाख की शराब जब्त, वरना धड़ल्ले से चलता चुनाव में शराब का खेल

कर ली 43 दिनों में 28 लाख की शराब जब्त, वरना धड़ल्ले से चलता चुनाव में शराब का खेल

विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना में आबकारी विभाग की ओर से की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब माफिया में हडक़म्प मचा हुआ है। विभाग की ओर से योजनाबद्ध तरीके से हथकढ़ शराब के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई। विभाग की माने तो आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक बीते 43 दिनों में करीब 28 लाख की अवैध शराब जब्त की गई है। इसके साथ अवैध शराब कशीदगी, मदिरा भण्डारण एवं आबकारी अधिनियम की शर्तों के उल्लंघन करने पर 62 अभियोग दर्ज किए गए है। हालांकि जिला पुलिस की ओर से भी नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। इससे जिले में कुछ हद तक अंकुश है। वरना चुनाव में शराब का खेल होने की बड़ी आशंका थी।

जिले के डेढ़ दर्जन गांवों में कसा शिकंजा

आबकारी की ओर से अवैध शराब ओर हथकढ़ शराब के मामलें में अक्सर चर्चित रहने वाले गांव-ढाणियों में प्रभावी निगरानी की जा रही है। इस दौरान अब तक जिले के छबड़ा-छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव लक्ष्मीपुरा, चाचौड़ा, उदपुरिया, बेवड़ी, अटरू-बारां विधानसभा क्षेत्र के गांव पिपलोद, चेनपुरिया, चरड़ाना, तलावड़ा, सोरसन, मांगरोल तथा किशनगंज-शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव गाड़ीघट्टा, खण्डेला, कस्बाथाना, मझेरा व सुवांस में कार्रवाई की गई।

मप्र से भी समन्वय

विभाग की ओर से राज्य के सीमावर्ती मध्यप्रदेश जिले गुना के आबकारी विभाग से भी समन्वय बनाया हुआ है। बारां ओर गुना जिले के आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 2500 लीटर वॉश जब्त कर उसे नष्ट किया गया और करीब 180 लीटर अवैध हथकढ़़ शराब जब्त की गई।

शराब के लाइसेंसियों पर 17 मामले दर्ज

आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए विभाग की ओर से जिले में स्वीकृत मदिरा दुकानों के अनुज्ञाधारियों के खिलाफ भी अनुज्ञापत्र की शर्तो की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चत की जा रही है। अनुज्ञापत्र की शर्तो के उल्लंघन करने पर 17 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

आचार संहिता के दौरान अवैध शराब और हथकढ़ के मामले में अब तक 62 अभियोग दर्ज कर 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा हजारों लीटर वॉश जब्त कर नष्ट की गई और करीब 28 लाख की अवैध शराब जब्त की गई है। यह पिछले चुनाव से चार गुना अधिक है।
अजय जैन, जिला आबकारी अधिकारी

फैक्ट फाइल

दर्ज किए गए अभियोग 62
देशी मदिरा के जब्त 1678 पव्वे
अंग्रेजी मदिरा के पव्वे जब्त 234
हथकड़ शराब नष्ट 355 लीटर
संवेदनशील स्थानों पर निरोधात्मक कार्रवाई
42320 लीटर वॉश नष्ट/जब्त
जब्त शराब का अनुमानित मूल्य 28 लाख
अभियुक्त गिरफ्तार 47
गत विधानसभा चुनाव में कार्रवाई
10000 लीटर शराब जब्त
अनुमानित मूल्य 5 लाख