26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार बूथ पर युवा और वृद्धजन मतदाओं ने भी दिखाया जोश

7696 बुजुर्गों, 1.43 लाख युवाओं ने किया मतदान

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 27, 2023

इस बार बूथ पर युवा और वृद्धजन मतदाओं ने भी दिखाया जोश

इस बार बूथ पर युवा और वृद्धजन मतदाओं ने भी दिखाया जोश

जिले में युवा और वयोवृद्ध नागरिकों ने भी मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। इसके अलावा पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भी विशेष उत्साह रहा। आंकड़ों की बात करे तो जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों मतदान करने वालों में 1 लाख 43 हजार 126 युवा मतदाता रहे। इसमें जिले में 30 हजार 383 मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया। 20 से 25 वर्ष के 1 लाख 12 हजार 743 युवाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया। इस तरह 1 लाख 43 हजार 126 युवा मतदाताओं ने पसंद की बेहतर सरकार चुनने में योगदान दिया। इसी तरह जिले में 7696 हमारे वृद्धजनों ने भी लोकतंत्र में जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान किया। इनमें बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 2332 बुजुर्गों ने वोट डाले ओर किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 1426 बुजुर्ग बूथ तक पहुंचकर जिम्मेदारी निभा सके।


390695 ने अन्य दस्तावेज से किए वोट


भारत चुनाव आयोग की ओर से फोटो पहचान-पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज की व्यवस्था करने से आम नागरिकों के लिए मतदान करना काफी सहज हो गया है। मतदाताओं को भी यह व्यवस्था खूब रास आ रही है। हाल ही में विधानसभा चुनाव में जिले में 3 लाख 90 हजार 695 मतदाताओं ने चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित किए हुए अन्य फोटो पहचान-पत्र से अपनी पहचान प्रस्तुत करते हुए मतदान किया। इससे लोकतंत्र में एक-एक मत की कितनी महत्ता है। इसका सहजता से अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे निर्चाचन आयोग से जारी फोटो पहचान-पत्र का भी अधिक उपयोग किया गया। जिले में चुनाव फोटो पहचान-पत्र (ईपीआईसी) से 3 लाख 56 हजार 076 मतदाताओं ने इसी का उपयोग किया है।

छबड़ा
18-19 वर्ष के मतदाता 7737
20-25 वर्ष के मतदाता 28270
80 और प्लस वर्ष के मतदाता 2179

किशनगंज
18-19 वर्ष के मतदाता 7927
20-25 वर्ष के मतदाता 31403
80 और प्लस वर्ष के मतदाता 1426

बारां
18-19 वर्ष के मतदाता 7605
20-25 वर्ष के मतदाता 27832
80 और प्लस वर्ष के मतदाता 2332

अंता
18-19 वर्ष के मतदाता 7114
20-25 वर्ष के मतदाता 25238
80 और प्लस वर्ष के मतदाता 1759
(सभी आंकड़े उम्र के)