
राजस्थान चुनाव : बच्चों ने वोट का सिंबल बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता में राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत कार्यक्रम के तहत आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य राधेश्याम मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने आमजन को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बना कर वोट का सिम्बल बनाया तथा स्कूली बच्चों ने शपथ ली कि वो मतदान के लिए अपने परिजनों सहित आस-पड़ोस और गांव के लोगों को जागरूक करेंगे, जिससे मतदाता प्रतिशत में बढोतरी हो सकेगी। इस मौके पर विद्यालय के हरेंद्र मीणा, जगदीश राठौर, दिनेश मेहता, राजेंद्र राठौर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। है। इस मौके पर सभी ने मतदान करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि जिले में प्रशासन की ओर से जगह-जगह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वीप की ओर से कई जागरुकता गतिविधियां की जा रही हैं। इसके तहत जनजागरुकता रैली, अभियान, नुक्कड़ सभाएं, स्कूलों में कार्यक्रम आदि किए जा रहे हैं।
Published on:
30 Oct 2023 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
