16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: रजाइयों के ढेर में दबने से 4 साल के बच्चे की मौत, घर में छाया मातम

Rajasthan News: बारां शहर के खजूरपुरा तिराहा क्षेत्र स्थित संजय कॉलोनी में रविवार रात रजाई गद्दों के ढेर में दबने से करीब 4 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। घर पर मांगलिक कार्यक्रम था। रिश्तेदार मेहमान खुशी-खुशी भोजन ग्रहण करने के बाद बिस्तर लगाकर सोने की तैयारी कर रहे थे।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Kirti Verma

Dec 19, 2023

police_1.jpg

Rajasthan News: बारां शहर के खजूरपुरा तिराहा क्षेत्र स्थित संजय कॉलोनी में रविवार रात रजाई गद्दों के ढेर में दबने से करीब 4 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। घर पर मांगलिक कार्यक्रम था। रिश्तेदार मेहमान खुशी-खुशी भोजन ग्रहण करने के बाद बिस्तर लगाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। इस हृदृयविदारक घटना से खुशी के माहौल में मातम छा गया। परिजन बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार को संजय कॉलोनी में नरेश ऐरवाल के घर पर मांगलिक कार्यक्रम था।

रात करीब नौ बजे रिश्तेदार महिला पुरूष सोने की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी दौरान नरेश ऐरवाल का करीब चार वर्षीय पुत्र वंश मोबाइल लेकर एक रजाई में घुस गया। रिश्तेदार ओर परिजन काम में व्यस्त हो गए ओर बालक रजाई में मोबाइल चलाने में व्यस्त हो गया। कुछ देर बाद पास में लगा रजाई गद्दों का ढेर किसी तरह बालक पर गिर गया, लेकिन लोगों का इस पर ध्यान नहीं गया। काफी देर बाद मोबाइल ओर बालक नहीं मिला तो हडक़म्प मच गया। लोग यहां-वहां बालक वंश को तलाश करते रहे। इसी दौरान एक रिश्तेदार को बालक के रजाई में मोबाइल चलाने का ध्यान आया। बिस्तरों के ढेर को हटाया गया तो बालक वंश बिस्तरों में दबा मिला।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की ये खूबसूरत पांच हवेलियां, जिनकी पीएम मोदी भी कर चुके तारीफ, हर साल आते हैं 8 लाख पर्यटक

पुलिस ने समझाइश कर रोका
परिजन ओर रिश्तेदार बालक को अचेतावस्था में लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। बाद में रात करीब पौने दस बजे बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद जिला अस्पताल में परिजनों व रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई थी। चिकित्सकों की ओर से मृत घोषित करने के बाद रिश्तेदार शव को ले जाने पर अड़ गए। अस्पताल चौकी पर तैनात कांस्टेबल कलुआराम ने समझाइश कर पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया, लेकिन रिश्तेदार युवक नहीं माने। स्थिति को देखते हुए पुलिस कंट्रोल को सूचना दी गई। इस पर कोतवाली व सदर थाने की 112 पुलिस टीम, चेतक मोबाइल और कोतवाली डीओ जाप्ते के साथ रवाना हो गए। पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया ओर समझाइश करने पर वह वापस शव लेकर अस्पताल पहुंचे।

लिखित में किया कार्रवाई से इनकार
कुछ देर बाद मृतक के पिता समेत अन्य नजदीकी रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने उनसे भी समझाइश का प्रयास किया, लेकिन परिजनों घरेलु मामला बताते हुए लिखित रूप से पुलिस कार्रवाई चाहने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने का था सपना, जेब में नहीं थे पैसे, फिर फरिश्ता बना दोस्त, हर कोई कर रहा तारीफ


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग