7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: गाय को बचाने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की गई जान

Baran Road Accident: अचानक गाय सामने आ जाने से ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खा गई।

2 min read
Google source verification
baran road accident

अस्पताल में भर्ती सड़क हादसे में घायल लोग।

Rajasthan Road Accident: बारां। राजस्थान के बारां जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें किशनगंज के अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार भंवरगढ़ कस्बे से 2 किमी पहले बारां की ओर से केलवाड़ा की तरफ जा रही एक जीप के आगे अचानक गाय आ जाने से यह हादसा हुआ। अचानक गाय आने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना के बाद भंवरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से 6 घायलों को एंबुलेंस की सहायता से किशनगंज चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा। वहीं, चारों मृतकों के शवों को भी किशनगंज चिकित्सालय लाया गया।

बहन को लेने गए थे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र के किशनाईपुरा गांव से अपनी बहन को लेने यह सभी लोग गए हुए थे कि वापस लौटते समय भंवरगढ़ कस्बे से पहले यह हादसा हो गया। अचानक गाय सामने आ जाने से ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खा गई।

इनकी हुई मौत, ये घायल

पुलिस के अनुसार मृतकों में लाखन पुत्र कागू 25, फूलचंद सहरिया पुत्र तुलसी सहरिया, राजू पुत्र बीरबल सहरिया, हरिचरण मेहता पुत्र मन्ना शामिल हैं। इसी प्रकार घायलों में श्रवण पुत्र मंगत, फागू पुत्र कमलू, गौण पत्नी अजय, पुद्दा पुत्र गोबरीलाल, आनंद पुत्र माखन और माखन पुत्र फागू घायल हुए हैं। सभी घायलों का किशनगंज के अस्पताल में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें: School Holiday: राजस्थान में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

आज होगा पोस्टमार्टम

थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि सूचना के बाद तहसीलदार अभयराज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। सभी घायलों को अभी किशनगंज चिकित्सालय से  बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain Alert: जयपुर में भारी बारिश, IMD ने 4 दिन के लिए जारी कर दिया ऐसा अलर्ट, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट