9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज की ओर से नए साल 2025 में महिलाओं को मिलेगी यह सौगात

Rajasthan Roadways: नए वर्ष में बारां डिपो की कई बसों में महिला यात्रियों को पैनिक बटन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
rajasthan roadways news latest

Baran News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ( Rajasthan Roadways ) की ओर से बारां रोडवेज डिपो की बसों में भी पैनिक बटन लगाने की शुरूआत कर दी गई है। इसके लिए मुख्यालय स्तर से संवेदक फर्म के प्रतिनिधि शनिवार को बारां पहुंच गए। अब मार्ग से लौटने के बाद कार्यशाला में उपलब्ध मिलने वाली बसों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे।

इससे नए वर्ष में बारां डिपो की कई राजस्थान रोडवेज बसों में महिला यात्रियों को पैनिक बटन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे बस में यात्रा के दौरान किसी तरह की असुरक्षा महसूस होने पर महिलाएं तत्काल पैनिक बटन दबाकर इसकी शिकायत कर सकेंगी। इस एक छोटे से बटन से मनचले और शरारती तत्वों की हरकतों पर लगाम लगाना सहज होगा। महिलाओं को और अधिक सुरक्षा मिलेगी।

फिलहाल बच्चे दबा रहे

बारां डिपो में 2024 में मिली बसों में तो पैनिक बटन पहले से ही लगे हैं। इन बसों में तो यात्रियों को सुविधा मिल रही है। लेकिन इनमें भी फिलहाल बच्चे ही परेशान कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले मिली नई बसों को दिल्ली, अलवर आदि लम्बी दूरी के लिए चलाया जा रहा है। इनमें करीब एक माह से आए दिन पैनिक बटन दबाने की सूचना मिल रही है, लेकिन जांच पड़ताल के बाद बच्चों की ओर से हरकत सामने आ रही है।

नए मॉडल में मिलेगी सुविधा

सूत्रों का कहना है कि मुख्यालय की नए मॉडल की बसों में ही पैनिक बटन लगाए जा रहे है। इससे पुराने मॉडल की बसों में यह सुविधा नहीं मिलेगी। वर्ष 2017 व उसके बाद के मॉडल की बसों में सम्बंधित डिपो में टीम पहुंच रही है और वहां उपलब्ध बसों में बटन लगा रही है। अधिकांश बसें रात्रि में ऑफ होकर डिपो पर पहुंचती हैं। इससे रात्रि के समय बटन लगाए जा रहे हैं। बारां डिपो में नए मॉडल की करीब 15-20 बसों में यह बटन लगाए जाएंगे।

इस तरह काम आएगा बटन

यह लाल रंग का छोटा सा बटन है

इससे 5-7 सैकेण्ड तक दबाकर रखना होगा

बटन दबाने पर जीपीएस सिस्टम से सूचना सीधे मुख्यालय जाएगी

एप के माध्यम से डिपो अधिकारियों को सूचना मिलेगी

मुख्यालय से रोडवेज अधिकारियों को कॉल भी किया जाएगा

बटन दो सीटों के बीच खिड़की के पास लगाया जाएगा

खतरा महसूस होने पर बटन दबाने की सुविधा

यह भी पढ़ें : 1 जनवरी से बदल जाएगा 66 ट्रेनों का टाइम, ये 8 ट्रेनें बन जाएगी सुपरफास्ट, पढ़ें काम की खबर

-इस वर्ष नई मिली बसों में तो मुख्यालय से ही पैनिक बटन लगा आया है। इससे पहले की मौजूद वर्ष 2017 व उसके बाद के मॉडलों की बसों में यहां पैनिक बटन लगाने का काम शुरू हो गया है। पैनिक बटन से महिलाओं, किशोरियों को काफी राहत मिलेगी।

-गौरव कुमावत, प्रबंधक, संचालन, बारां डिपो