
ramleela
अटरू. यहां सोमवार रात्रि को धनुषलीला मंच पर रामायण प्रचारक मण्डल काशी उत्तरप्रदेश द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ विधायक रामपाल मेघवाल ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि रामलीला के हर पात्र से हमें कुछ न कुछ सिखने को मिलता है। उन्होंने लोगों से रामायण के पात्रों को जीवन में उतराने का आग्रह किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रमोद शर्मा, रामराज वैष्णव, राजेन्द्र प्रजापति आदि मौजूद थे। रामलीला के संचालक पंडित राघवेन्द्र ने विधायक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। सोमवार रात्रि को धनुषलीला मंच पर दशरथ पुत्रेष्ठी यज्ञ एवं श्रीराम जन्म उत्सव का आयोजन किया गया।
नानी बाई का मायरो की कथा शुरू
बिजौरा. निकटवर्ती रसखेड़ा गांव में जनसहयोग से नानी बाई का मायरा कथा की शुरुआत मंगलवार से हुई। इससे पहले गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल महिलाओं व युवतियों ने सिर पर कलश धारण कर रखे थे तो श्रद्धालु भजनों पर नाचते चल रहे थे। कलश यात्रा बिजौरा के हनुमानमंदिर से शुरू होकर कथा स्थल पर पहुंची। इस मौके पर कथा वाचिका कृष्णा वैष्णव ने कहा कि परमात्मा हमारे जीवन मे रच बस जाए। हर पल प्रभु परमात्मा का गुणगान करते रहे।
गोपियों ने दिखाया भक्ति का सच्चा मार्ग
कवाई. कस्बे के खेल मैदान में चल रही कथा में कथा वाचक रोहित नागर ने कहा कि परमात्मा के प्रेेम में डूबी गोपियों ने उधो को भक्ति का सच्चा मार्ग दिखाया और ज्ञान के अहन्कार में डूबे उधो को सद्मार्ग दिखाया। उन्होंने कंस वध और रुक्मणि विवाह की कथा सुनाई। आयोजन समिति के सदस्य विक्की मंगल ने बताया कि कथा की पूर्णाहुति बुधवार को होगी।
Read more ; मेले में झूमी लोक संस्कृति,स्वच्छ रहने के मिले गुर
कथा सुनने से पापों का होता है नाश
कोयला. कोटडीसून्डा गांव में आयोजित भागवत कथा में कथावाचक पं रामावतार राजगुरू ने कहा कि कथा सुनने से पापों का नाश होता है। उन्होंने धु्रव चरित्र व शिव पार्वती का प्रसंग भी सुनाया। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
Published on:
24 Jan 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
