16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

जमकर बरसी बरसा रानी, बारां के बाजारों में भरा पानी

बारां. जिले में मंगलवार को छबड़ा, अटरू व बारां में झमाझम बारिश हुई। अन्य पख्च उपखंडों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक जिले के छबड़ा उपखंड मुख्यालय पर सर्वाधिक 44 मिमी, अटरू में 37 व बारां उपखंड मुख्यालय पर 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Google source verification

बारां. जिले में मंगलवार को छबड़ा, अटरू व बारां में झमाझम बारिश हुई। अन्य पख्च उपखंडों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। सुबह आठ से शाम पांच बजे तक जिले के छबड़ा उपखंड मुख्यालय पर सर्वाधिक 44 मिमी, अटरू में 37 व बारां उपखंड मुख्यालय पर 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि अन्ता में 3, मांगरोल में 9, छीपाबड़ौद में 15, शाहाबाद में 2 व किशनगंज उपखंड मुख्यालय पर 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पूर्व सुबह आठ बजे बीते चौबीस घंटों में बारां में 25, अन्ता में 16, मांगरोल में 2 व अटरू उपखंड मुख्यालय पर 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी। जिले में गत एक जून से 12 सितम्बर शाम 5 बजे तक 462 मिमी औसत बारिश हुई है।

बाजारों में नजर आया दरिया
दोपहर में शहर में करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे स्टेशन रोड, प्रताप चौक, विक्रम चौक समेत कई निचली बाजारों में पानी के दरिया जैसे हालात रहे। शाम तक पानी की निकासी हुई। इसके बाद इन क्षेत्रों में बरसाती पानी की सुगम निकासी हो सकी।

घरों की दहलीज पर पहुंचा पानी
शहर की राजीव कॉलोनी, लंका कॉलोनी, ग्रिड बस्ती समेत कई इलाकों में पानी घरों की दहलीज तक जा पहुंचा। प्रताप चौक व विक्रम चौक पर भी कमोबेश यही हालात रहे। इससे व्यापारियों व लोगों ने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया था।