scriptकिस्त का तकाजा करने से आ गया था तंग, रिकवरी एजेंट को मार डाला | recovery agent murder case solved | Patrika News
बारां

किस्त का तकाजा करने से आ गया था तंग, रिकवरी एजेंट को मार डाला

पुलिस ने तीन दिन पहले एक फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंटी की गला रेत कर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की सनसनीखेज वारदात लोन की किश्त के लिए तकाजा करने से परेशान होकर की गई थी। उल्लेखनीय है कि अज्ञात जनों ने मांगरोल थाना क्षेत्र के जैतलहैड़ी गांव निवासी रिकवरी एजेंट बुद्धि प्रकाश सुमन (28) की गला रेतकर हत्याकर लाश बड़़ा गांव के समीप निर्माणाधीन सूखी नहर के गड्ढे में फैंक दी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 21 मई को गड्ढे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद अनुसंधान शुरू किया था।

बारांMay 23, 2024 / 11:52 pm

mukesh gour

पुलिस ने तीन दिन पहले एक फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंटी की गला रेत कर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की सनसनीखेज वारदात लोन की किश्त के लिए तकाजा करने से परेशान होकर की गई थी। उल्लेखनीय है कि अज्ञात जनों ने मांगरोल थाना क्षेत्र के जैतलहैड़ी गांव निवासी रिकवरी एजेंट बुद्धि प्रकाश सुमन (28) की गला रेतकर हत्याकर लाश बड़़ा गांव के समीप निर्माणाधीन सूखी नहर के गड्ढे में फैंक दी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 21 मई को गड्ढे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद अनुसंधान शुरू किया था।

पुलिस ने तीन दिन पहले एक फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंटी की गला रेत कर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की सनसनीखेज वारदात लोन की किश्त के लिए तकाजा करने से परेशान होकर की गई थी। उल्लेखनीय है कि अज्ञात जनों ने मांगरोल थाना क्षेत्र के जैतलहैड़ी गांव निवासी रिकवरी एजेंट बुद्धि प्रकाश सुमन (28) की गला रेतकर हत्याकर लाश बड़़ा गांव के समीप निर्माणाधीन सूखी नहर के गड्ढे में फैंक दी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 21 मई को गड्ढे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद अनुसंधान शुरू किया था।

परेशान युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी योजना

बारां. पुलिस ने तीन दिन पहले एक फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंटी की गला रेत कर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की सनसनीखेज वारदात लोन की किश्त के लिए तकाजा करने से परेशान होकर की गई थी। उल्लेखनीय है कि अज्ञात जनों ने मांगरोल थाना क्षेत्र के जैतलहैड़ी गांव निवासी रिकवरी एजेंट बुद्धि प्रकाश सुमन (28) की गला रेतकर हत्याकर लाश बड़़ा गांव के समीप निर्माणाधीन सूखी नहर के गड्ढे में फैंक दी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 21 मई को गड्ढे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद अनुसंधान शुरू किया था।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि मृतक बुद्धि प्रकाश बारां शहर में झालावाड़ रोड पर विनायक नगर स्थित आशीर्वाद माईक्रोफाईनेंस कम्पनी में करीब डेढ़ वर्ष से कार्यरत था। वह 20 मई को महिला स्वयं सहायता समूहों से किश्त लेने के बाद कार्यालय नहीं पहुंचने तथा उसका मोबाइल बंद आने पर कम्पनी की सूचना पर 21 मई को उसके पिता घनश्याम सुमन ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दिन उसका शव मिलने पर मौका निरीक्षण कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया तथा एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी ओमेन्द्र ङ्क्षसह के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी छुट्टन लाल, डीएसटी, साईबर व थाना स्तर की कुल 5 टीमों का गठन कर किया गया।
इन तीन को पकड़ो, दो फरार

टीमों ने तलाश पतारसी, तकनीकी साक्ष्य, संदिग्धों से पूछताछ व घटनास्थल से एकत्र साक्ष्यों के आधार पर घटना में 5 युवक हरिराम, असीन, हेमराज व खेड़ली भेड़ोलिया निवासी राकेश मेघवाल व भूपेन्द्र मेघवाल का शामिल होना पाया गया। डीएसटी टीम के विशेष प्रयासों से गुरुवार को आरोपी असीन मेघवाल (18) निवासी निकटवर्ती दूनीखेडा गोपालपुरा, हरिराम मेघवाल (28) निवासी माथना व हेमराज मेघवाल (38) निवासी गोपालपुरा थाना मांगरोल को गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल शेष दो मुल्जिम राकेश मेघवाल व भूपेन्द्र मेघवाल घटना के बाद से फरार हैं।
बस इतनी सी बात…

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राकेश मेघवाल फाइनेंस कम्पनी लम्बे समय से किश्त जमा नहीं कराने पर मृतक कम्पनी के रिकवरी एजेंट बुद्धि प्रकाश सुमन निवासी जैतलहैड़ी थाना मांगरोल उससे किश्त जमा कराने का तकाजा करता था। इससे परेशान होकर राकेश ने चार दोस्तों के साथ मिलकर बडां में शराब ठेके पर शराब पीते हुए बुद्धिप्रकाश की हत्या की योजना बनाई तथा किश्त चुकाने का बहाना बनाकर मृतक बुद्धिप्रकाश को बडां के माळ में ले गए। वहां आंखों में मिर्च पाउडर डालकर नहर के पास खुदे हुए गड्ढे में पटकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी और मृतक के पास से 38650 रूपए, टैबलेट व मोबाईल लूटकर ले गए थे।

Hindi News/ Baran / किस्त का तकाजा करने से आ गया था तंग, रिकवरी एजेंट को मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो