
क्षेत्रीय वन अधिकारी पर अज्ञात युवकों ने किया जानलेवा हमला
केलवाड़ा रेंज के निवर्तमान क्षेत्रीय वन अधिकारी तरुण सिंह रावत पर रविवार रात अज्ञात बाइक सवार युवकों ने लकडिय़ों आदि हथियारों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। रेंजर को केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी लेकर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू की है। हाल ही में रेंजर तरुण सिंह रावत का केलवाड़ा से छबड़ा स्थानांतरण हुआ है। हमले में रेंजर तरुण रावत के सिर समेत अन्य अंगों पर चोटें आई है।
रेंजर तरुण रावत ने बताया कि उनका यहां से स्थानांतरण होने पर रविवार को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। विदाई समारोह से घर लौटते समय ऊनी रोड लघुशंका के लिए रुका ही था कि अचानक एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने हमला कर दिया।
इधर, अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, 6 जने गिरफ्तार
पाटोन्दा से बजरी का अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई है। मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि पाटोन्दा में अवैध बजरी का खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता ले जाते समय वाहन को जब्त किया गया। रेत के मामले को लेकर झगडा कर रहे दिलखुश, अजय, महावीर, हंसराज, बंन्टी, महावीर को गिरफ्तार किया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस थाने में खड़ा करवाकर खनन विभाग को सूचना दी गई है।
Published on:
25 Feb 2024 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
