27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती से शराब ठेका हटाओ

बस्ती से शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी अशोक पुरसवानी को ज्ञापन देने

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 19, 2016

baran

baran

किशनगंज।बस्ती से शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी अशोक पुरसवानी को ज्ञापन देने आई बिलासगढ़ की झौपडियां बस्ती की महिलाओं ने बस्ती में संचालित शराब ठेके को हटाने का विरोध करने शराब ठेकेदार पर धमकाने का आरोप लगाया। बस्ती की महिलाओं के साथ ज्ञापन देने पहुंची मुन्नी बाई, गीता बाई ने बताया कि शराब ठेकेदार द्वारा बस्ती के घरों के बीच में काउन्टर खोल रखा है। जिससे महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। रात्रि के समय दुकान के बाहर झगड़े होने से माहौल बिगड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि पूर्व में इस बस्ती में कोई शराब ठेका संचालित नहीं हुआ, लेकिन अभी बस्ती के बीचों बीच शराब बिकने से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। रात्रि के समय भी अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। महिलाओ ने उपखण्ड अधिकारी के समक्ष चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बस्ती के बीच से शराब ठेका नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

शराब की अवैध बिक्री बंद कराने की मांग

अटरू. ग्राम पंचायत ननावता के नयागांव के लोगों ने गांव में चल रहे अवैध शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नयागांव में कोई शराब की दुकान स्वीकृत नहीं है। उसके बाद भी यहां एक युवक किराने की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेच रहा है। जबकि इस दुकान के पास ही मंदिर है और पेयजल के लिए जलदाय विभाग की पानी की टंकी भी है। जिस पर गांव की महिलाएं पानी भरने आती रहती है। दूसरी और अवैध ठेके पर देर रात तक कुछ लोग शराब पीते रहते है। जिससे सारे गांव का वातावरण खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र शराब के ठेके को बन्द कराने की मांग की है।