
Retail traders
बारां. शहर को सुन्दर व सड़कों को चौड़ा बनाने के लिए नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान परिषद आए दिन सड़कों से ठेलों वालों, जमीन पर थड़ी लगाकर व्यापार करने वालों को हटाती है, लेकिन उन फुटकर व्यापारियों को व्यापार करने के लिए स्थाई जगह अब तक निर्धारित नहीं की है, जबकि नगर परिषद को आजीविका संरक्षण एवं पथ विक्रय विनियम नियम 2016 के तहत फुटकर व्यापारियों को तीन साल पहले ही जगह देनी थी। स्थाई जगह नहीं मिलने से व्यापारी तो परेशान हैं, साथ ही नगर परिषद को प्रतिमाह राजस्व का नुकसान भी हो रहा है।
स्वायत शासन विभाग ने आजीविका संरक्षण एवं पथ विक्रय विनियम नियम 2016 के तहत सड़कों पर ठेलों, थड़ी लगाकर सब्जी, फल, फू्रट सहित अन्य छोटा, मोटा व्यापार कराने वालों को स्थाई जगह देने की योजना बनाई थी। इसका उद्देश्य यह था कि एक जगह व्यापार करने से व्यापारियों को सुविधा होगी। साथ ही नगर परिषद को राजस्व अलग से मिलेगा। व्यापारियों को चिन्हित करने के लिए बकायदा टाउन वेंडिंग कमेटी बनाई थी। कमेटी ने एक हजार 12 व्यापारियों की सूची तो बना ली लेकिन चिन्हित अभी मात्र 753 ही हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि बाकी बचे 259 व्यापार दस्तावेज जमा नहीं कर रहे हैं। इसके बाद जगह आवंटित की जाएगी।
अभी भी लग सकता है सालभर
उक्त व्यापारियों को जगह देने के बाद नगर परिषद उनसे प्रतिमाह शुल्क भी वसूलेगी, लेकिन नगर परिषद ने अभी तक जगह देने व शुल्क वसूलने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव तक नहीं लिया है। इसके तहत 300 से 1 १००० रुपए थड़ी लगाने, 200 से 800 रुपए जमीन पर स्थाई ठेला लगाने व 200 से 500 रुपए घूमकर व्यापार करने वालों से वसूले जाने हैं। 300 से 800 रुपए साप्ताहिक बाजार 300 से १००० त्योहारों जैसे दीपावली, राखी सहित अन्य अवसरों वसूल किए जा सकते हैं।
ऐसे करनी है व्यवस्था
शहर को वेंडिंग व नॉनवेंडिंग 19 जोनों में बांटा गया है। इसके तहत अभी तक तीन वेंडिंग जॉन ही बनाए गए है। इनमें सब्जी मंडी के अन्दर, फल वालों को मंडी के बाहर व स्टेशन रोड पर व्यापारी पहले से ही बैठे हैं।
बाकी व्यापारियों को जगह कहां देनी है। इस बारे में नगर परिषद ने अभी तक कोई जगह चिन्हित नही की है, पूर्व में कुछ स्थान तय किए गए थे, लेकिन वहां व्यापारियों ने जाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि ग्राहक नहीं आएंगे।
कमेटी में यह शामिल
इसके लिए गठित कमेटी में परिषद के सभापति, आयुक्त, एक व्यापार संघ का प्रतिनिधि, तीन फुटकर व्यापारी, दो जनप्रतिनिधि, एएसपी सदस्य, सदस्य सचिव अधिशासी अभियंता हैं।
यह है वर्तमान स्थिति
वर्तमान में शहर के प्रताप चौक, चारमूर्ति चौराहा, दीनदयाल पार्क सहित आसपास क्षेत्र में जगह-जगह ठेले लगे हैं। कई थड़ी लगाकर व्यापार भी करते हैं। इसके अलावा सकड़े बाजारों में भी ठेले खड़े रहने से लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। कई बार जाम भी लग जाता है।
& व्यापारियों की सूची बना ली है। जल्द ही सभी व्यापारियों को स्थाई जगह उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे शहर की व्यवस्था सुधर सके।
मनोज कुमार मीणा, आयुक्त, नगर परिषद, बारां
Published on:
26 Feb 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
