28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

video : अनियंत्रित बस ने ऑटो समेत दुपहिया वाहन को मारी टक्कर

चार जने घायल, आक्रोशित भीड़ ने बस के शीशे तोड़े, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

May 21, 2023

बारां. लापरवाही से चलते हुए लोक परिवहन की बस ने रविवार को पब्लिक पार्क के सामने बाइक और ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो सामने चल रही वैन से भिड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़ फोड़ भी की। जानकारी के अनुसार कोटा से बारां की और आ रही लोक परिवहन बस के चालक ने कोटा रोड ओवरब्रिज से उतरकर कार, ऑटो व बाइक को टक्कर मार दी। एक घायल के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराके बस को रवाना किया। घायलों को बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी राजकुमार चौधरी व डीएसपी राजेन्द्र मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की हालत की जानकारी ली। डीएसपी राजेंद्र मीणा ने बताया की एक लोक परिवहन की बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बस को जब्त कर थाने लाया गया है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।