7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ हादसे : इधर कार का टायर फटा तो हाइवे से नीचे उतरी, उधर हादसे में दो युवकों की मौत

कार सवार कोटा तरफ से झांसी जा रहे थे

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 11, 2024

कार सवार कोटा तरफ से झांसी जा रहे थे

कार सवार कोटा तरफ से झांसी जा रहे थे

accident news : बारां. कस्बाथाना थाना क्षेत्र के छैला वाली झीरिया साहिया तलाई के पास रविवार शाम 5 बजे सडक़ हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार कार सवार कोटा तरफ से झांसी जा रहे थे। इस दौरान छैला वाली झीरिया साहिया तलाई के पास कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतर गई। इससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के डिकोनियां गांव के समीप नाहरगढ़ मार्ग पर शनिवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो जने भैंस से टकराने के कारण गंभीर घायल हो गए। बाद में बारां में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करवा कर गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया। वहां उपचार के दौरान एक जने की मौत हो गई। थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि शनिवार रात्रि को राकेश पुत्र मोतीलाल बंजारा (25) वर्ष निवासी गजरोन थाना भंवरगढ़ व मुकेश पुत्र कन्हैयालाल (20) वर्ष निवासी खेड़ी जागीर थाना सारथल मोटरसाइकिल से भंवरगढ़ से अपने गांव गजरोन जा रहे थे। डिकोनियां के पास मोटरसाइकिल के आगे अचानक भैंस आ जाने से वे टकराकर घायल हो गए। उनको पीएचसी भंवरगढ़ लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय चिकित्सालय बारां राजकीय रेफर किया गया। इलाज के दौरान राकेश बंजारा निवासी गजरोन की मृत्यु हो गई। उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव रविवार को परिजनों के सुपुर्द किया गया। हैड कांस्टेबल धर्मवीर पूनिया ने बताया कि इलाज के दौरान दूसरे घायल युवक मुकेश बंजारा की भी रविवार शाम को मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।