28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ दुर्घटना : बारां आ रही रोडवे बस खाई में उतरी, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार

कोटा जिले के अयाना के पास गणेशगंज में हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Nov 04, 2023

सडक़ दुर्घटना : बारां आ रही रोडवे बस खाई में उतरी, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार

सडक़ दुर्घटना : बारां आ रही रोडवे बस खाई में उतरी, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार

खाटूश्यामजी से बारां आ रही बारां डिपो की रोडवेज बस शनिवार शाम सामने आ रही भैंस को बचाने के प्रयास में गणेशगंज के निकट खाई में उतर गई। जिससें बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के भी चोट नहीं आई। दुर्घटना में बस के सामने आई भैंस की मौत हो गई। बस में करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री मौजूद थे। घटना के समय वहां से गुजर रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सचिन चौधरी तथा साथियों ने बस में मौजूद यात्रियों को एक एक कर सुरक्षित बाहत निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद बस चालक व परिचालक फरार हो गए।

इधर, नामांकन के लिए जाते समय हादसा, वृद्ध की मौत, 4 घायल

छबड़ा. विधानसभा चुनाव के तहत निर्दलीय प्रत्याशी के लिए नामांकन भरने के लिए आ रहे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर वृद्ध की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। छीपाबड़ौद पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

यह है मामला

छीपाबड़ौद निवासी बालकृष्ण जाटव ने बताया कि शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से कदंब के बालाजी से छबड़ा तक नामांकन रैली का आयोजन किया गया था। इसमें उसके ताऊजी चौथमल यादव (66) एसयूवी में बैठकर छबड़ा आ रहे थे। रास्ते में पछाड़ व बमोरीघाटा के बीच वाहन पलटी खा गई। इस दुर्घटना में चौथमल की सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई। रैली में शामिल कार्यकर्ता चौथमल व घायलों को लेकर छबड़ा चिकित्सालय आए। यहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना से आक्रोशित परिजनों की समझाइश के बाद देर शाम चौथमल का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Story Loader