बारां. जिला परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन मंगलवार को किया गया। शहर के मेलखेड़ी रोड स्थित मॉडल स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि आमजन को, वाहन चालकों को धीमी गति से सुरक्षित वाहन चलाना चाहिए। साथ ही हेलमेट का और सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं यातायात नियमों की पालना करें। यदि हम सुरक्षित हैं, तो हमारा परिवार भी संरक्षित है। पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, नेत्रपाल सिंह, सीआई मांगीलाल यादव तथा यातायात पुलिस प्रभारी मानसिंह हाड़ा मौजूद रहे। इस दौरान स्कूल के बालक बालिकाओं ने नाटक मंचित करके सुरक्षित यातायात का संदेश दिया।