14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 की बजाए बनाया 1 इंच का प्लेटफार्म, वॉशिंग मशीन नहीं लगी तो हुआ खुलासा दो साल बाद धुलाई मशीन आई तो खुल गई असलियत

6 की बजाए बनाया 1 इंच का प्लेटफार्म, वॉशिंग मशीन नहीं लगी तो हुआ खुलासा दो साल बाद धुलाई मशीन आई तो खुल गई असलियत

less than 1 minute read
Google source verification
रोडवेज की कमर तोड़ रहीं अनुबंधित बसें ,प्रतिमाह भुगतना पड़ रहा 5 लाख का घाटा

roadways

6 की बजाए बनाया 1 इंच का प्लेटफार्म, वॉशिंग मशीन नहीं लगी तो हुआ खुलासा
दो साल बाद धुलाई मशीन आई तो खुल गई असलियत
बाद में मशीन के प्लेटफार्म के बोल्ट लगाने के लिए बढ़ाई मोटाई
बारां. लम्बे अरसे से घाटे का दंश झेल रही रोडवेज को 'अपनेÓ भी चूना लगाने के कसर नहीं छोड़ रहे। यहां रोडवेज कार्यशाला में बसों की मरम्मत के लिए बनवाए गए सीसी प्लेटफार्म की दो साल बाद हुई जांच में इसका खुलासा हुआ।
टैंडर शर्तों के अुनसार यह प्लेटफार्म छह इंच की मोटाई में बनाया जाना था, लेकिन संवेदक ने महज एक इंच की मोटाई में ही बना डाला। इसके नीचे एक इंच की बजरी की परत बिछा दी। इसका निर्माण पूरा होने तक स्थानीय डिपो के जिम्मेदार आंखें मूंदे रहे।
उक्त प्लेटफार्म के निर्माण के बाद रोडवेेज ने दो लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया।
मुख्यालय के इंजीनियर ने की जांच
इस मामले को लेकर मुख्यालय से सिविल इंजीनियर कार्यशाला पहुंचे। उन्होंने प्लेटफार्म की जांच भी की। इस जांच में भी प्लेटफार्म का निर्माण तय मोटाई में नहीं होना पाया गया।
इसके बाद उन्होंने मौके पर ही ठेेकेदार को बुलाया। इंजीनियर के बताए अनुसार जहां-जहां पर मशीन के बोल्ट लगाने हैं, वहां-वहां पर प्लेटफॉर्म की मोटाई बढ़ाई गई।
अभी मोटर से करते हंै बसों की धुलाई
वर्तमान में बसों की धुलाई के लिए मोटर लगी है। कार्यशाला में कार्यरत कर्मचारी मोटर चलाकर बसों की धुलाई करते हंैं। इससे समय व पानी दोनों ज्यादा खर्च होता है। साथ ही बसों की धुलाई भी सही तरह से नहीं होती है। मशीन से कम समय में बसों की अच्छी धुलाई होगी।
& वॉशिंग प्लेटफार्म निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं बना था। ठेकेदार को पुन: बुलाकर कुछ जगहों पर कमियों को ठीक किया है, जिससे वॉशिंग मशीन स्थापित की जा सके।
हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो, बारां