18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमटीसी में अब तक 172 बच्चे भर्ती, 25 स्वस्थ होकर घर लौटे

शाहाबाद-किशनगंज में कुपोषण के मामले सामने आने के बाद सर्वे कर एमटीसी बारां, शाहाबाद, समरानियां में भर्ती 172 कुपोषित बच्चों में से 25 को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। इनकी निगरानी रखी जा रही है।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Sep 06, 2024

शाहाबाद-किशनगंज में कुपोषण के मामले सामने आने के बाद सर्वे कर एमटीसी बारां, शाहाबाद, समरानियां में भर्ती 172 कुपोषित बच्चों में से 25 को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। इनकी निगरानी रखी जा रही है।

शाहाबाद-किशनगंज में कुपोषण के मामले सामने आने के बाद सर्वे कर एमटीसी बारां, शाहाबाद, समरानियां में भर्ती 172 कुपोषित बच्चों में से 25 को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। इनकी निगरानी रखी जा रही है।

सभी के समन्वित प्रयासों से बच्चों को कुपोषण के दायरे से बाहर लाएंगे

Good News : बारां. शाहाबाद-किशनगंज में कुपोषण के मामले सामने आने के बाद सर्वे कर एमटीसी बारां, शाहाबाद, समरानियां में भर्ती 172 कुपोषित बच्चों में से 25 को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है। इनकी निगरानी रखी जा रही है।

सर्वे के दौरान मिल रहे अतिकुपोषित बच्चों को माल न्यूट्रीशन ट्रीटमेंट सेंटर (एमटीसी) में भर्ती करके पोषणयुक्त आहार और उपचार दिया जा रहा है। दो अतिरिक्त शिशु रोग विशेषज्ञ व 15 पैरा मेडिकल स्टाफ को सीएचसी शाहाबाद और सीएचसी समरानियां स्थित एमटीसी में लगाया है। यहां सर्वे के दौरान अतिकुपोषित और उपचार योग्य मिले बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि सहरिया आदिवासी बहुल शाहाबाद और किशनगंज तहसील में गांव, ढ़ाणी और दूरस्थ क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग की टीमें पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। इस दौरान कुपोषण और अतिकुपोषण के दायरे में आ रहे बच्चों को चिह्नित किया जा रहा है। उपचार योग्य अतिकुपोषित बच्चों को एमटीसी बारां, एमटीसी शाहाबाद और एमटीसी समरानियां में भर्ती रखकर उपचार दिया जा रहा है।

शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल बारां एमटीसी, सीएचसी शाहाबाद एमटीसी, सीएचसी समरानियां एमटीसी में बच्चों को भर्ती करके पोषणयुक्त आहार और उपचार दिया जा रहा है। एमटीसी में भर्ती कुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार हो रहा है। बारां एमटीसी में 58 बच्चे भर्ती हैं। इनमें से 5 को डिस्चार्ज कर दिया है। वहीं एमटीसी शाहाबाद में 78 और एमटीसी समरानियां में 36 बच्चे भर्ती किए हैं। इनमें से उपचार के बाद 20 बच्चों को को डिस्चार्ज कर दिया है। कुल 172 बच्चे भर्ती हुए हैं। इनमें से 25 को उपचार के बाद एमटीसी से डिस्चार्ज कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि अतिरिक्त बेड लगाकर चिकित्सा सुविधा प्रदान जा रही है। साथ ही 2 अतिरिक्त शिशु रोग विशेषज्ञ को शाहाबाद ब्लॉक के सीएचसी समरानिया सीएचसी शाहाबाद में लगाया है।

जिले के सहरिया आदिवासी बहुल शाहाबाद-किशनगंज में बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए प्रयासरत हैं। बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं। सभी के समन्वित प्रयासों से बच्चों को पोषण देकर स्वस्थ की श्रेणी में लाएंगे।

रोहिताश्व तोमर, कलेक्टर