19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी तीन दिन और चलेगा मेला,सहरिया स्वांग नृत्य के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

केलवाड़ा. कस्बे के सीताबाड़ी मेला रंगमंच पर बुधवार रात्रि को सहरिया संस्कृति की झलक सहरिया स्वांग नृत्य के दौरान दिखी।

2 min read
Google source verification
अभी तीन दिन और चलेगा मेला,सहरिया स्वांग नृत्य के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

saheria

केलवाड़ा. कस्बे के सीताबाड़ी मेला रंगमंच पर बुधवार रात्रि को सहरिया संस्कृति की झलक सहरिया स्वांग नृत्य के दौरान दिखी। पेनावदा के मुकंदी लाल सहरिया एवं मुन्नालाल सहरिया के नेतृत्व सहरिया कलाकारों ने स्वांग नृत्य का प्रदर्शन किया। साथ ही स्थानीय सहरिया कलाकार काजल कविता सहरिया एवं मोहन सहरिया ने भी गानों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार रामचरण मीना, एएसआई रामप्रसाद सेन का स्वागत किया गया। मेला अध्यक्ष गायत्री सहरिया ने बताया कि कार्यक्रमों का समापन हो गया है लेकिन सीताबाड़ी मेला अभी 28 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान वार्ड पंच केवल राठौर, विनोद चंदेल, राहुल सोनी, राजू सोनी, मनोज शर्मा, शतमलाल सहरिया, भगवती सहरिया, रवि ओझा सहित ग्रमीण उपस्थित थ।े कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रेमनारायण राठौर एवं जगदीश राठौर ने किया।

कार्मिकों का धरना जारी रहा
अन्ता. मनरेगा संविदा कार्मिकों द्वारा पंचायत समिति परिसर के बाहर दिया जा रहा बेमियादी धरना यहां शुरूवार को भी जारी रहा। पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा एवं ब्लॉक अध्यक्ष भगत चौधरी ने बताया कि मनरेगा संविदा कार्मिकों की पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में 18 मई से मनरेगा के सभी कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है। वहीं सभी कर्मचारियों द्वारा 24 मई से अनिश्चित कालीन सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया है। संघर्ष समिति के अनुसार राज्य सरकार द्वारा उनकी मागों पर उचित निर्णय न लिए जाने पर जिले के मनरेगा एवं पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा 9 जून से जयपुर में महापड़ाव का आयोजन होगा।


बारां. सार्वजनिक धर्मादा संस्था की ओर से गुरुवार को एक हम्माल मजदूर को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। संस्था के मंत्री कुंजबिहारी नागर ने बताया कि निर्धन हम्माल घनश्याम ऐरवाल के दोनों पैर फ्रैक्चर होने के कारण वह विकलांग हो गया। परिवार में कमाने वाला कोई ओर नहीं है। इस स्थिति को देखते हुए संस्था की ओर से उसे दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय किया तथा गुरुवार को संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष विमल बंसल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश गोयल आदि की मौजूदगी में सहायता राशि भेंट की।
(पत्रिका संवाददाता)