जयपुर

जिसके लिए की बर्बरता वह जयपुर में मिली

आरोपितों की तलाश में कई जगह दबिश

less than 1 minute read
Mar 02, 2017

बारां. अटरू थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव से चार दिन पहले लापता हुई आरोपित रामबाबू पांचाल की पुत्री अनिता पांचाल बुधवार को जयपुर में मिली ।

माना जा रहा है कि अनिता के गायब होने में पीडि़ता का हाथ होने की आशंका मात्र से आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया।

अनिता खुद अपनी मां के साथ जयपुर के भाकरोठा पुलिस थाने पर खुद के अपहरण के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंची थी, लेकिन बारां की पुलिस टीम को इसकी जानकारी मिलने पर भांकरोठा थाने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई तथा बिना रिपोर्ट दर्ज कराए लौट गई। हालांकि पुलिस ने रिपोर्ट की कॉपी सुरक्षित रख ली है।

यह दी थी जयपुर पुलिस को रिपोर्ट

जिला पुलिस टीम के जयपुर पहुंचे सब इंस्पेटर विजय सिंह चन्देल का कहना है कि अनिता ने उसकी मां के साथ भाकरोठा थाने पहुंचकर बारां जिले के उम्मेदगंज गांव निवासी एक युवक के खिलाफ उसका अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया था।

रिपोर्ट में यह भी आरोप लिखा था कि उसका अपहरण करने वाला युवक मंगलवार को अपह्त की गई युवती का परिचित है, लेकिन पुलिस टीम ने सकतपुर में हुए घटनाक्रम की जानकारी दी तो वह टूट गई तथा जयसिंहपुरा चली गई।

Published on:
02 Mar 2017 12:31 am
Also Read
View All

अगली खबर